
चुनाव प्रचार पर आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हम अनिल अंबानी के जेब से निकालकर गरीबों को पैसे देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चौकीदार दावे पर जमकर हमला किया. राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी गरीबों की नहीं, बल्कि उद्योगपतियों की चौकीदारी करते हैं जैसे नरेंद्र मोदी कहते है सर्जिकल स्ट्राइक का दावा करते है. वैसे ही हम देश में गरीबी के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे राहुल गांधी ने 'न्याय' पर कहा कि नरेंद्र मोदी पूछते है कि 72 हजार रुपए कहाँ से आएंगे, मैं आपसे वादा करता हूँ कि अनिल अंबानी के जेब से निकालकर दूंगा. राहुल गांधी ने कहा कि विधानसभा में किए वादों को हमने पूरा किया. किसानों को उनकी जमीन दिलाई गई. साथ ही राहुल गाँधी ने अपने घोषणा पत्र पर किए गए वादे का उल्लेख करते हुए कहा कि हर साल 10 लाख युवाओं को पंचायत में रोजगार देंगे