बिलासपुर

भीमाटोला आंगनबाड़ी केंद्र में 8 सालो से बनी हुई समस्या,सुपरवाइजर द्वारा किया जा रहा अनदेखा,ग्रामीण जन अक्रोशित

भीमाटोला आंगनबाड़ी केंद्र में 8 सालो से बनी हुई समस्या,सुपरवाइजर द्वारा किया जा रहा अनदेखा,ग्रामीण जन अक्रोशित

सांकेतिक प्रदर्शन करते ग्रामीणों ने की सुरक्षा व व्यवस्था एवं,सुपरवाइजर को हटाने की मांग 

महिला एवं बाल विकास विभाग बालोद नही है समस्याओं को लेकर संवेदनशील,ग्रामीणजन की मांगों पर नही दिया जा रहा ध्यान - पंकज जैन (जिला मीडिया प्रभारी "आप")

बालोद (डौंडी लोहारा) : के वनांचल ग्राम भीमाटोला के आंगनबाड़ी की समस्याएं लगातार बनी हुई है,बालोद जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग समस्याओं के समाधान की जगह सिर्फ अनदेखी करने के प्रयास में लगी हुई है,लगातार ग्रामीणों द्वारा सुपरवाइजर को हटाने की मांगों को नजर अंदाज करते दिख रहे अधिकारी।

Open photo

मामले की जानकारी ग्रामीणों द्वारा आम आदमी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन को दी गई,पंकज जैन आंगनबाड़ी केंद्र भीमाटोला का जायजा लेने पहुंचे जहां उन्होंने देखा की खिड़की दरवाजा पिछले 8 सालो से खराब स्थिति में है,ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे लगे पेड़ पौधे के सहारे बारिश के दिनों में कई प्रकार के कीड़े,मकोड़े,सांप जैसे जीवो का आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर आने की संभावनाएं बनी हुई,कमरे में फ्लोर उखड़ा उखड़ा सा हो चुका है,पानी की पाइपलाइन टूट चुकी है,वहीं केंद्र में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम प्रणाली स्थापित नही हुई है।ग्रामीणों ने बताया की आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति अत्यधिक खराब होने बावजूद निरीक्षण करने आए अधिकारी आज तक समस्याओं का समाधान तो दूर उनको ठीक करने संज्ञान तक नहीं ले रहे है।

आम आदमी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने कहा की बालोद जिला में महिला एवं बाल विकास विभाग जमीनी स्तर पर सक्रिय नजर नहीं आ रही,लगातार सेक्टर के आंगनबाड़ी केंद्रों में समस्याओं की जानकारी प्राप्त हो रही है,ऐसे में जिला परियोजना अधिकारी एवं ब्लॉक परियोजना अधिकारी को मामले का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए,और ग्रामीणों की मांगों को ध्यान दिया जाना चाहिए।

समस्याओं से अवगत होने बावजूद जो अधिकारी समस्याओं का निराकरण नहीं कर रहे है,उनको तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाना चाहिए। पंकज जैन ने मांग की आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़ी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करते हुए ग्रामीणों के मांग अनुसार सुपरवाइजर को हटा दिया जाए,अन्यथा ग्रामीणों सहित उग्र आंदोलन कर चक्काजाम किया जाएगा जिसकी पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email