
बिलासपुर : सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 3 जनवरी को एक वकील के घर में घुसकर बुजुर्ग महिला को घायल करके घर में लूटपाट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है मिली जानकारी अनुसार 3 जनवरी को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शुभम विहार में अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह राजपूत के घर में एक युवक घुस गया और अधिवक्ता की बुजुर्ग माँ त्रिवेणी सिंह पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया और घर से कुछ सामान लेकर भाग खड़ा हुआ इस मामले पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में लग गया था जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा और उसके पास से नगद 6890 रुपए और सोने के जेवरात जब्त किए पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू भी बरामद किया है फ़िलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है ।