प्रभात महंती
महासमुंद : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को केंद्र सरकार का बजट पेश किया। जिसकी महासमुंद भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भाऊराम साहू ने सराहना की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त कर कहा कि यह बजट एनडीए सरकार की सफलता का प्रमाण है। इस बजट में भारत देश के प्रत्येक प्रदेश, प्रत्येक जिले व प्रत्येक व्यक्ति का ध्यान रखा गया है। आने वाले समय में बजट में जो घोषणाएं हुई है, वो सभी धरातल पर उतरेगी व विकसित भारत की नींव रखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से गरीब कल्याण को लेकर किए जा रहे प्रयासों से पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से निकले हैं। शिक्षा बजट में अभूतपूर्व बढ़ोतरी करते हुए 125638 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए, 1 करोड़ घरों के लिए पीएम सूर्यघर बिजली योजना का लाभ, औद्योगिक श्रमिक के लिए आवास, ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़, प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत 3 करोड़ आवास बनाने सहित ऐसी कई घोषणाएं की गई है, जिससे भारत के आमजन को राहत मिलेगी।
श्री साहू ने आगे कहा कि सरकार ने बजट में अनाज की अधिक उत्पादकता व प्राकृतिक खेती को प्राथमिकता दी है। जलवायु परिवर्तन की दृष्टि से अनुसंधान व शोध के लिए प्रावधान किया है। अनुसंधान व शोध कार्यों के लिए निजी क्षेत्र की बजाय आईसीएआर को अधिक बजट राशि देने। सरकार ने एक करोड़ किसानों को प्रमाणीकरण व ब्रांडिंग में मदद कर प्रोत्साहन देने, दस हजार जैव इनपुट संसाधन केंद्र खोलने, देश के 400 जिलों में खरीफ फसलों का सर्वेक्षण किया जाएगा। यह बजट सर्व हितैषी बजट है।