
बिलासपुर : शहर के रिंग रोड नंबर 2 में आज शुक्रवार (15 मार्च) को एक युवक की धारदार हथियार से हत्या की हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के मिनोचा कॉलोनी निवासी शुभम पिता गिरजा केशरवानी बीती रात घर से स्टेशन जाने की बात कहकर निकला था और आज तड़के करीब 4-5 बजे के बीच उसकी लाश रिंग रोड नंबर 2 में मिली मृतक के सीने में पीठ में और अन्य दूसरे जगहों पर गुप्ती से वार करने के कई घाव है । सूत्र बता रहे हैं मृतक अपनी कार से स्टेशन के लिए निकला था वहीं पास ही कार भी खड़ी मिली। बताया जा रहा है कि शुभम को आखिरी बार अपने दोस्त नेहरू नगर निवासी अक्षत श्रीनिवास के साथ देखा गया था । पुलिस अक्षत के घर पहुंची लेकिन वह अपने घर पर नहीं था मृतक के पिता तेंदूपत्ता ठेकेदार हैं पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है ।