
बिलासपुर : अंतागढ़ टेप कांड मामले की सुनवाई एक बार फिर टल गई अब अगली सुनवाई तीन सप्ताह बाद होगी। आज अंतागढ़ टेपकांड मामले में गठित SIT पर रोक और रायपुर के पंडरी थाने में दर्ज FIR को निरस्त करने की मांग को लेकर सुनवाई हुई ज्ञात हो कि अंतागढ़ टेपकांड मामले में अजित जोगी ने सरकार द्वारा गठित SIT जांच पर रोक और रायपुर के पंडरी थाने में दर्ज FIR को निरस्त करने की मांग को लेकर कोर्ट में याचिका दायर किया था।