
खूबदास लहरे
जहां उपचुनाव में दूसरे उम्मीदवार का प्रतिद्वंद्वी माना जाता था, जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रो को ।
मरवाही : इन दिनों मरवाही विधानसभा सीट को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज है पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में मरवाही सुर्खियों में रहने वाला सीट माना जाता है मरवाही सीट से पहले स्व0 अजीत जोगी जनता कांग्रेस का विधायक रहें हैं उनके देहांत के बाद मरवाही उप चुनाव कांग्रेस पार्टी ने डाक्टर के के ध्रुव को टिकट दिया जहां से जीत 10/ नवम्बर 2020 को हुआ विधायक डाक्टर के के ध्रुव के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार ने उपलब्धियों के साथ कई विकास किया वावजूद उसके वर्तमान स्थिति में विधायक डाक्टर के के ध्रुव आमजन मानस और कार्यकर्ताओं से कभी सम्पर्क नहीं इस बात को लेकर खासा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और जनमानस में नाराजगी है परिणाम स्वरूप यदि वर्तमान विधायक डाक्टर के के ध्रुव को हाई कमान द्वारा कार्यकर्ताओं के विरोध के वआऊजूद यदि टिकट दिया जा रहा है तो क्या नाराज आम जन मानस बोट देगी या फिर अंदरूनी क्लेस का शिकार होंगे
वर्तमान परिस्थितियों में देखा जाए तो जिला पंचायत उपाध्याय अजीत हेम कुमार श्याम जो सरल सहज मिलनसार साफ-सुथरा व्यक्तित्व के धनी गोंड समाज के व्यक्ति हैं मरवाही विधानसभा क्षेत्र में सबसे अत्याधिक गोंड समाज का संख्या आदिवासी समुदाय का है साथ ही जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रो जो छात्र छात्राओं व आम जनों में लोक प्रिय है कभी भी किसी भी कार्य को सजगता दिखाते हुए तात्पर्यता के साथ करते हैं जिन्हें अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी टिकट देगी।