
क़ादिर रज़वी
महादेवडांड : यहाँ से 3 किमी दूर गांव महुवाडीह में एक 17 वर्षीय युवती ने दुप्पटे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव के नजदीक एक पेड़ से लटकती हुई युवती के शव को देखा और युवती के परिजनों को खबर दी . आत्महत्या की वजह अब तक पता नहीं चल सका है . पिता शिवनंदन दास की रिपोर्ट पर बगीचा पुलिस ने मामला दर्ज कर बारीकी से जाँच कर रही है . मौके में पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है .