बिलासपुर

स्कूटी सवार दो व्यक्ति को ट्रक ने मारी ठोकर मौके पर मृत्यु

स्कूटी सवार दो व्यक्ति को ट्रक ने मारी ठोकर मौके पर मृत्यु

महासमुंद :  मृतक इयन यादव एवं झावेंद्र उर्फ जावेद यादव मोटरसाइकिल स्कूटी क्रमांक cg06 b0628 में आरंग शराब भट्टी से ग्राम बैहार जाते समय दोपहर करीबन 13:50 बजे घटना स्थल महासमुंद आरंग तिराहा के पास ट्रक क्रमांक CG04 pl 8133 के चालक द्वारा वाहन को तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक चलाते हुए स्कूटी को ठोकर मार कर एक्सीडेंट करने से स्कूटी चालक इयन यादव एवं जावेद यादव का गंभीर चोट लगने से मौके पर मृत्यु हो गई घटना कारित करने वाले ट्रक क्रमांक cg04pl8133 को आरंग थाना पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिया जाकर प्रकरण मे अपराध धारा 304 ए भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है!

Open photo

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email