
बिलासपुर : आगामी कार्यक्रमों एवं संगठनात्मक विषयों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बिलासपुर के पदाधिकारियों की बैठक भाजपा कार्यालय करबला बिलासपुर में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरूवात भारत माता, पं.दीनदयाल उपाध्याय जी, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलित कर की गई।
युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व मोर्चा जिला प्रभारी रितेश मोहरे ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को यंग इंडिया रन मैराथन दौड़ के सफल आयोजन के लिये बिलासपुर जिले के कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में बढ़ते बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस सरकार के विरूद्ध अभी तक सभी आंदोलन कार्यकर्ताओं के सहयोग से सफल रहा है। छत्तीसगढ़ में वर्तमान में कई ज्वलंत मुद्दे है, हाल ही में प्रदेश सरकार के स्वामी आत्मानंद विद्यालय में हुए भ्रष्टाचार तथा राजीव मितान युवा क्लब में भ्रष्टाचार को लेकर युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत के नेतृत्व में चरणबद्ध आंदोलन युवा मोर्चा ने तय किया है जिसमें युवा मोर्चा के प्रत्येक कार्यकर्ता की सहभागिता होनी चाहिए।