बिलासपुर

पत्रकारों ने सीखी जीवन जीने की कला...

पत्रकारों ने सीखी जीवन जीने की कला...

प्रभात महंती 

प्रेस क्लब भवन में लगा तीन दिवसीय आर्ट आॅफ लिविंग , आनंद अनुभूति शिविर

महासमुंद : स्थानीय प्रेस क्लब भवन में आयोजित तीन दिवसीय आर्ट आॅफ लिविंग शिविर का 18 मार्च को समापन हुआ। कोरबा से यहां पहुंचीं गुरूमाता शशि देशमुख ने पत्रकारों को पारिवारिक माहौल में जीने की कला के साथ सुदर्शन क्रिया का अभ्यास कराया। शिविर का आयोजन विगत 16 -मार्च से जारी था। बता दें कि इस तीन दिवसीय शिविर में योग गुरु शिक्षक शशिकांत देशमुख ने पत्रकारों को सूक्ष्म व्यायाम सहित प्राणायाम और सुदर्शन क्रिया का अभ्यास कराया और उसकी संपूर्ण जानकारी दीं साथ ही अनुभव साझा किया।

Open photo

जिसका लाभ प्रेस क्लब अध्यक्ष उत्तरा विदानी, उपाध्यक्ष संजय यादव, महासचिव विपिन दुबे, कोषाध्यक्ष विजय चौहान, वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार तिवारी, बाबूलाल साहू, संजय डफले, आशीष साहू एवं श्रीमती साहू, आकांक्षा दुबे, रत्नेश सोनी, रानी सोनी, अमित हिशिकर, विक्रम साहू, छबि राम साहू, प्रज्ञा चौहान, रवि विदानी, प्रभात महंती, महेन्द्र यादव, राकेश झाबक, प्रभात महंती, उमा भारती महंती, पोषण कनौजे, कुंजू रात्रे आदि ने उक्त शिविर का लाभ लिया। शिविर के आखरी दिन गुरूमाता- शशि कांता देशमुख ने सभी पत्रकार से अनुभव जाना और प्रमाण पत्र बांटा और योग के प्रति  निरंतरता बनाये रखने की बात कही। इस कार्यक्रम में प्रभात महंती, मनीषकांत साहू, मनीष अग्रवाल और एम.आर. विश्वनाथन का विशेष सहयोग रहा।

 

Open photo

कार्यक्रम के अंत में प्रेस क्लब अध्यक्ष ,उतरा विदानी, महासचिव विपिन दुबे वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार तिवारी सुमन, संजय ढपले, बाबूलाल साहु ने योग गुरु शशिकांत देशमुख जी का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया साथ ही प्रेस क्लब के समस्त साथियों के द्वारा स्वागत किया गया.. अंत में आभार प्रदर्शन विपिन दुबे ने की

Open photo

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email