
प्रभात महंती
राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम में जिले के 3 खिलाड़ी शामिल
महासमुंद : सीनियर पुरूष राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन भुवनेश्वर उड़ीसा में दिनांक 24 मार्च से 28 मार्च 2024 तक आयोजित होगी। जिसमें महासमुंद जिले के 3 खिलाड़ी लिशांशु साहू पिता चंद्रशेखर साहू तुमगांव, शुभांश शर्मा पिता मंगेश शर्मा तुमगांव व प्रवीण ध्रुव पिता गेंदूराम ध्रुव पता महासमुंद का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। विदित हो कि राज्य स्तरीय रग्बी चयन ट्रायल रायपुर में दिनांक 4 फरवरी 2024 को रखा गया था। जिसमें बेहतर प्रदर्शन के आधार पर तीनों खिलाड़ियों का चयन किया गया हैं।
जिनका 03 दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर सेंट विशेंट पैलोटी स्कूल मंगला बिलासपुर में आयोजित किया गया हैं तथा आवास हेतु खेल परिसर सरकंडा बिलासपुर में किया गया हैं जिले की टीम 19 मार्च की शाम पहुंच कर अभ्यास में शामिल हुए। जिले में रग्बी खेल तुमगांव में नियमित रूप से प्रशिक्षक व व्यायाम शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरिंग डॉ. सुनिल कुमार भोई व सीनियर खिलाड़ियों के द्वारा संचालित किया जा रहा हैं। जहा आस पास के बच्चें प्रतिदिन खेल अभ्यास करते हुए राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों का चयन होने पर खेल अधिकारी खेल एवम् युवा कल्याण मनोज धृतलहरे, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजली बरमाल, डॉ. सुनिल कुमार भोई व्यायाम शिक्षक, समस्त व्यायाम शिक्षक महासमुंद, जगदीश धीवर, अभिषेक निर्मलकर, ओंकार निषाद, मनोज प्रधान, मनीष, अजय साहू, आयुश निर्मलकर, मानसी साहू, प्रणव शर्मा, नैतिक शर्मा, आशीष, पार्थ शर्मा ने शुभकामनाएं दीं।