
बिलासपुर : बिलासपुर जिले के गतौरा की शराब दुकान में गोली चलाने और रकम लूटकर फरार होने के मामले में पुलिस ने 3 और लोगों को गिरफ्तार करने में सफल हुई है मिली जानकारी अनुसार एडीशनल एसपी अर्चना झा और डीएसपी नवीन शंकर चौबे ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेस में इसका खुलासा किया। बताया गया की 23 दिंसबर को करीब 8 बजे शराब दुकान में एक युवक चखना दुकान के अँदर बोतल को फोड़ रहा था जिसे दुकान के संचालक ने उसे तोड़ने से मना किया
युवक उस समय शांति से वहां चला गया लेकिन कुछ देर बाद बाइक में चार युवक कट्टे के साथ आए और शराब दुकान के गद्दीदार से बोतल में आधी शराब बताकर उसे वापिस करने के लिए बहस करने लगे और इसी बीच मारपीट करते हुए उन्होंने कट्टे से गोली चला दी जो शराब दुकान के गार्ड कमलेश मरावी के सिर के ऊपर से गुजर गई और खड़ी बाइक के साइड ग्लास में जा धंसा जैसे तैसे गार्ड कमलेश ने गाँव की तरफ जाकर शोर मचाया जिसके बाद लोग दौड़कर आए लेकिन बदमाशों ने उसी समय भीड़ पर गोली चला दी जिसमें ग्रामीण ईश्वर राठौर के दाहिने कोहनी और उसके पुत्र प्रकाश को गोली लगी, गोली चलाने के बाद शराब दुकान में रखे रकम लूटकर भागने लगे लेकिन उन चार आरोपियों में से एक आरोपी को गाँव वालों ने पकड़ लिया पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से अन्य के बारे में जानकारी जुटाई और अन्य तीनो आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गिरफ्तार आरोपियों में अनिल बाघ उर्फ कोयल, अनिल बाघ, रमजान उर्फ बबलू और फिरोज खान शामिल है गिरफ्तार आरोपी रमजान पहले भी ओड़ीसा के सिविल लाइन, छेंड़ सेक्टर, राजगामपुर, बंडोमुंडा, कोयड़ा आदि जगह 25 से अधिक डकैती के मामले में शामिल रहा है।