
भाजपा युवा मल्हार व लोहर्सी मंडल के पदाधिकारी ने पचपेड़ी सब स्टेशन में संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
मल्हार : भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व एवम् यशश्वी जिला अध्यक्ष निखिल केसरवानी के निर्देश पर मस्तूरी विधानसभा अंर्तगत मल्हार व लोहर्सी मंडल में संयुक्त रूप से पचपेड़ी सब स्टेशन में बिजली ऑफिस सब स्टेशन का घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया,चूंकि भूपेश सरकार (कांग्रेस शोषित) द्वारा बिजली बिल हाफ करने की वायदा किया गया था जो कि आज पर्यंत तक नहीं हो पाया बल्कि पुरे बिजली को ही साफ़ कर दिया गया |
बताते चलें कि अघोषित बिजली कटौती, सुरक्षा निधि के नाम पर अवैध वसूली की जा रही हैं जिससे संदर्भ एवम् विरोध में भाजपा युवा मोर्चा मल्हार मंडल एवम् लोहर्सी मंडल के पदाधिकारी एवम् कार्यकर्ता पचपेड़ी सब स्टेशन में धरना प्रदर्शन कर सहायक यंत्री को ज्ञापन सौंपा और आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी जिसमे प्रमुख रुप से नरेंद्र नायक (अध्यक्ष), मिस्टर इंडिया भार्गव (महामंत्री), पूरन सिंह ठाकुर(महामंत्री),तुलसी दिनेश तिवारी(मंत्री), घनश्याम भार्गव, संत कुमार गंधर्व, महादेव,चंद्रप्रकाश दिनकर,अजय सिंह, रूपचंद टंडन, संतोष भार्गव, एवम् समस्त युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।