
GCN
जलसो, सुलौनी, बेल्हा के सरपंच और ग्रामीण किसानों ने खोला मोर्चा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर एक ही गांव के एक ही परिवार के एक ही घर के व्यक्ति को सेवा सहकारी मर्या. समिति में पदस्थ करने का मामला।
मस्तूरी : मस्तूरी जनपद के जलसो और सुलौनी,बेल्हा के सरपंचों व ग्रामीणों किसानों ने खोला मोर्चा कलेक्टर बिलासपुर को सौपा ज्ञापन, कलेक्टर ने कहा जांच कर कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन सौंपने वाले सरपंचों, ग्रामीण किसानो ने कहा एक ही गांव के एक ही परिवार को सेवा सहकारी मर्या. समिति में चौकीदार से लेकर प्रभारी प्रबंधक तक नियम विरुद्ध नियम को ताक में रखकर पदस्थ किया गया है जबकि इनके नाम पर गबन, गफलत के आरोप लगते रहे हैं। आपको बताते चले कि जयराम नगर मस्तूरी, गतौरा, गोड़ाडीह, एरमशाही व चिल्हाटी तक एक ही परिवार के एक ही घर के व्यक्ति की नियुक्ति की गई है जो की मस्तूरी ब्लॉक के अंर्तगत ही आते हैं सवाल यही खड़ा होता है आखिर एक ही क्षेत्र में एक ही परिवार के एक ही घर के व्यक्ती को चौकीदार से लेकर प्रभारी प्रबंधक तक नियुक्ति कैसे मिल सकता है इसके पीछे का मांझरा है? आखिर कार्रवाई कब तक होगी, दीर्घ निंद्रा से शासन प्रशासन मौन व्रत कब तोड़ेगी?