
बिलासपुर : सिम्स में आज आग लग जाने की खबर आने के बाद अभी ताजा खबर आ रही है कि इस आग लगने से निकले धुंए से एक बच्चे की दम घुट कर मौत हो गई वहीं एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है आपको बता दें कि आज मंगलवार 22 जनवरी को बिलासपुर में स्थित सिम्स अस्पताल में सुबह 11 बजे पीडियाट्रिक्स आईसीयू के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर आग लग गई थी जिससे पीडियाट्रिक आईसीयू में धुंआ भर गया और वहां एडमिट लोग वहां से भागने लगे सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाया इस बीच पीडियाट्रिक्स आईसीयू में धुआं भर जाने से वहां वार्ड में भर्ती बच्चों में से एक बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई वहीँ एक की हालत गंभीर बताई जा रही है हादसे की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सहित अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचकर घटना की जाँच में जुट गए हैं ।