
अंबिकापुर : अंबिकापुर जिले के सेंट्रल जेल के एक कैदी की बीती रात अचानक तबियत बिगड़ने से अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई मामले की मिली जानकारी अनुसार राजपुर के डिगनगर निवासी रामदास हत्या करने के आरोप में धारा 307, 302 के तहत 10 साल की जेल की सजा काट रहा था बीती रात बुधवार 20 दिसंबर को अचानक रामदास की तबियत बिगड़ गई जिसे जिला अस्पताल अंबिकापुर लाया गया. जहाँ डॉक्टरों ने पुलिस को बताया की कैदी की मौत हो गई है जिसके बाद जेल प्रबंधन ने इसकी सूचना मृतक के घरवालों को दी और शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया फ़िलहाल मामले में जांच के निर्देश दे दिए गए हैं.