खम्हरिया संवाददाता
सालाना उर्स के चौथे दिन लुतरा वाले बाबा के नगरी का मंजर ऐसा लग रहा था जैसे बिलासपुर से लुतरा का फासला कम हो गया है लुतरा में दर्शनार्थियों का जत्था सहित कई जिलें से बडी़ संख्या में लोग अपनी मन्नतों को लेकर पैदल मन्नत मांगते हुऐ लुतरा पहुंचे सुफी संत हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के60वाँ सालाना उर्स पाक के तीसरे दिन लुतरा शरीफ मे भारी संख्या में भीड पहुंच रहे है उर्स में आऐ हुऐ जायरिनो के लिए कमेटी के द्वारा रात्रि को ठडी़ मे आलावा की व्यवस्था किया गया हैबाबा सैय्यद इंसान अली शाह के60वाँ सालाना उर्स पाक के चौथे दिन लुतरा शरीफ में भारी भीड़ रही रात भर कव्वाल आरिफ नवाब ने अपने कव्वाली ना सोना काम आऐगा ना चांदी काम आऐगा, पढ़ते हुए कुरआन मदीना जाऐगा तुम जाओं लंदन पेरिस अमरीका, हम बेच के गेहूं धांन मदीना जाऐगें,जैसे सांग से संमा बांधे रखा कव्वालों ने बाबा इंसान अली की शान में मनकबत पेश किया जिस पर लोग झुमते रहे उर्स में जायरिनो का इस अवसर पर वक्फ बोडँ के द्वारा नियुक्त किया गया सात संसदीय कमेटी ने सालाना उर्स का पुरा इंन्तेजाम दरगाह इंन्तेजामियां कमेटी के साथ मिल कर उर्स का कार्य किया जा रहा है
वही दोनों कमेटी दरगाह लुतरा शरीफ के सैय्यद राशिद अली, हाजी आदम मेमन, इम्तियाज अली, मोहम्मद कय्यूम कुरैशी, ताज सिद्दीकी,मोहम्मद इस्माईल, आसिफ अहमद, वहीं इंन्तेजामियां कमेटी के चेयरमैन हाजी सैय्यद अकबर बक्शी,सेक्रेटरी हाजी सैय्यद हुसैन शहजादा ताजी, उपाध्यक्ष हाजी जाहिद मेमन(कंधारी),रफीक मेमन ,हाजी मोहम्मद शरीफ, शेख हमीद(बिस्मिल्लाह), खंजाची शेख निजामुद्दीन, प्रवक्ता मोहम्मद नजीर हुसैन,हाजी साकिर अली,मोहम्मद सरवर बेग,हाजी अहमद अली,मोहम्मद शकील, शमीम खान,मोहम्मद फारूक,अमीन सेठ,रज्जाक अली,इदरीश खान, इमरान अशरफी,अमीन खान,आदि उपस्थित थे
बाबा इंसान अली साहब के दरगाह के चारों तरफ रौशनी से नहाई न्यू लुतरा लाइट बसहा के संचालक मोहम्मद आबिद का कहना है कि रौशनी से बाबा इंसान अली शाह के दरगाह के साथ ही साथ आसपास के जगहों में भी बाबा साहब की दुवाओं से जगमगा उठा लुतरा शरीफ में आगे कहा कि यह तो बाबा के साल भर की कडी़ मेहनत का फल है जो बाबा साहब से मिला हैं जो बाबा सरकार ने मेरे को दिये हैं वही लाइट डेकोरेशन को देख जायरिने कहते है वह क्या सजावट की गई हैं साथ ही साऊंड सिस्टम के लिए अरब साऊंड सर्विस की तारीफ करते हुए जायरिनो ने कहा कि गजब की साऊंड है जायरिनो क कहना है कमेटी ने इस बार हर व्यवस्था को लाजवाब तरिके से संचालित किया जा रहा वही साथ ही मुस्लिम जमात एंव ग्राम पंचायत, ग्राम वासी सभी ने उर्स के लिए हर सहयोग प्रदान किया है इस मौके पर मुस्लिम जमात लुतरा सदर शेख हमीद (बिस्मिल्लाह),ग्राम पंचायत लुतरा नंदनी दुर्गा साहू, विश्राम सिंह, मौलाना अब्दुल वहाब,योगेश साहू,इम्तियाज मेमन,राजेश साहू,रोशन खान,देवी प्रसाद श्रीवास,महवीर शर्मा, प्रमोद साहिल,प्रमोद शर्मा,