हाशिम खान
राज्य सरकार द्वारा हितग्राहियों के लिए प्रदान की गई पोर्टल सुविधा
सूरजपुर : महतारी वंदन योजना के हितग्राही अब ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति और उस पर की गई कार्यवाही के बारे में जान सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा हितग्राहियों के लिए महतारी वंदन योजना के अंतर्गत यह सुविधा प्रदान की गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि mahtarivandan.cgstate.gov.in लिंक की सहायता से हितग्राही अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज कर अपने आवेदन पर की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।