
TNIS
बिलासपुर : भाजपा सरकार में मंत्री रहे विधायक अजय चंद्राकर के खिलाफ आय से अधिक सम्पति मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट में आज याचिका स्वीकृत कर लिया गया है HC ने सुनवाई की अगली तारीख 2 जनवरी को रखी है आपको बता दें कि मनजीत कौर बल और कृष्ण कुमार साहू ने अजय चंद्राकर के खिलाफ यह याचिका लगाई है याचिका में दावा किया गया है कि पूर्व मंत्री ने आय से अधिक सम्पति अर्जित की है ।