
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 72 सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं वहीँ प्राशासनिक लापरवाही के चलते कई बूथों पर ईवीएम मशीन के ख़राब होने की भी खबर आ रही है. इसी बीच मरवाही विधानसभा से प्रत्याशी और जनता कांग्रेस के सुप्रीमो पूर्व सीएम अजीत जोगी मतदान करने के लिए पहुंचे।
18 साल से यहां जोगी परिवार का कब्जा
बिलासपुर संभाग की मरहावी विधानसभा से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के मुखिया अजीत जोगी मैदान में हैं। यूं तो यह सीट कांग्रेस का गढ़ रही है, लेकिन इस बार समीकरण थोड़ा अलग हैं, क्योंकि अजीत जोगी ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है। मरवाही एक तरह से जोगी परिवार का गढ़ है। 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने जोगी कांग्रेस से मरवाही विधानसभा उप चुनाव-2001 जीतकर विधानसभा में पहुंचे। उन्होंने इसी सीट से कांग्रेस के टिकट पर 2003 और 2008 में विधानसभा चुनाव जीता। 2013 में जोगी ने चुनाव नहीं लड़ा। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर अपने बेटे अमित जोगी को मैदान में उतारा। अमित ने कब्जा बरकरार रखा। इस तरह 18 साल से यहां जोगी परिवार का कब्जा है।