
बलरामपुर : रामानुजगंज नगर पंचायत में रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह ने और पार्षदों ने सीएमओ को ज्ञापन सौंप काँग्रेसी पार्षद वाले वार्डों की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वार्ड क्र. 04 और वार्ड क्र. 11 जो कि कांग्रेसी पार्षदों वाला वार्ड है जिसमे पूर्व में कई करोड़ के टेंडर जारी किए गए और वर्तमान में भी सभी वार्डो में कार्य के लिए टेंडर जारी किए गए लेकिन वार्ड नं 04 और वार्ड नं 11 के साथ भेद भाव किया जा रहा है। सीएमओ के द्वारा भाजपाइयो के दबाव में आकर इन वार्डो में कोई कार्य स्वीकृत नहीं किये गए। इन वार्डो में साफ - सफाई , विधुत व्यवस्था, पानी सप्लाई जैसी मूलभूत आवश्यकताओं में भी भेद भाव किया जा रहा है।
विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि नगर पंचायत के द्वारा वार्ड नं 04 और वार्ड नं 11 के साथ भेदभाव कांग्रेस से नही नगर की जनता के साथ किया जा रहा है। अगर ऐसी स्थिति रही तो नगर पंचायत के विरुद्ध उग्र आंदोलन की जाएगी। प्रतीक सिंह में कहा कि नगर पंचायत के अधिकारी सिर्फ नाम मात्र के है इनके द्वारा सभी टेंडर मनमाने तरीके से भाजपाइयो के साथ साठ गांठ कर कमीशन ले कर कुछ लोगो को सारा काम दिया जा रहा है।
साथ ही वार्ड नं 04 के पार्षद प्रतीक सिंह ने सीएमओ को वार्ड में नाली , सी सी रोड और पटिया निर्माण के लिए आवेदन दिया और वार्ड नं 11 की पार्षद संगीत गुप्ता ने वार्ड में स्थित सब्जी मंडी , रामानुजगंज के मेन मार्केट में स्ट्रीट लाइट सहित नाली और पटिया निर्माण के लिए ज्ञापन दिया।