
बीती रात जिले के एक हीरो शोरूम में चोरो ने धावा बोल दिया मीडिया में आई जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि हीरो शोरूम में बीती रात चोर गैस कटर से शटर काटकर अंदर घुसे वहां उन्होंने लोगो को सोए हुए देखा चोरो ने उन्हें बेहोश कर दिया और चोरी की घटना को अंजाम दिया चोरो ने सीसीटीवी को भी नुकसान पहुँचाया है शोरुम में कितने की चोरी हुई यह स्पष्ट नही हुआ है लेकिन अंदेशा लगाया जा रहा है कि चोरो ने वहां लाखो की चोरी की है ।
लेटेस्ट अपडेट : चोरो ने घर पर चोरी की है पहले खबर थी कि चोरो ने शोरुम में चोरी की है