बलरामपुर

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी हत्या के 03 आरोपी गिरफ्तार...

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी हत्या के 03 आरोपी गिरफ्तार...

प्रभात महंती

पुलिस अधीक्षक महासमुंद के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन,व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिथौरा के नेतृत्व में हत्या की गुत्थी सुलझाई गई। 

महासमुंद : दिनांक 25.09.24 को सूचक छन्नूलाल साहू पिता मदनलाल साहू उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम अमलीडीह थाना पिथौरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका छोटा भाई खिलेश्वर उर्फ मन्नू साहू पिता मदनलाल साहू उम्र 34 साल साकिन अमलीडीह दिनांक 23.09.24 के प्रातः 09.00 बजे से घर से बिना बताये कहीं चला गया है आसपास रिश्तेदारों में पता तलाश किये पता नही चला रिपोर्ट पर थाना पिथौरा में गुम इंसान क्रमांक 52/24 पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है। जांच दौरान प्रार्थी बताये कि दिनांक 27.09.24 के करीब 12.00 बजे, पीताम्बर धुव से पता चला कि उसके खेत के मेढ में नया मिट्टी डला है बदबू आ रहा है

तब ग्राम के प्रमुख लोगों के साथ जाकर देखा उसके बाद थाना पिथौरा में सूचना दिया था दिनांक 28.09.24 को प्रातः पुलिस पार्टी, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, एफएसएल टीम ग्राम अमलीडीह के पीताम्बर ध्रुव के खेत मेढ पहुंचकर मेढ को खनन कराने पर गड्डा के अंदर खिलेश्वर साहू उर्फ मन्नू का शव मिला खिलेश्वर साहू को किसी व्यक्ति द्वारा हत्या कर दफना दिया गया है रिपोर्ट पर मौके पर देहाती मर्ग इंटिमेशन कायम कर शव जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। मृतक के संबंध अथवा द्वेष रखने वाले गांव अमलीडीह के हर संभावित संदेही पर निगाह रखकर गांव के 10-12 संदेहियों से सघन  पूछताछ की गई। इसी बीच जानकारी प्राप्त हुई कि संदेही पीताम्बर ध्रुव जहर सेवन कर जिला अस्पताल महासमुंद में भर्ती है जिसे पूछताछ के दौरान बार-बार बयान बदलता रहा और पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करता रहा।

मनोवैज्ञानिक तरीके से पुलिस पूछताछ में पीताम्बर ध्रुव ने अपने दो साथियों विद्याधर सिन्हा, कृष्ण कुमार पटेल के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया और विवेचना के दौरान संदेही 1. पीताम्बर ध्रुव उर्फ नजरू पिता बिरसिंह ध्रुव उम्र 49 साल साकिन अमलीडीह, 2. विद्याधर सिन्हा उर्फ दोलो पिता मन्नूराम सिन्हा उम्र 40 साल साकिन अमलीडीह, 3. कृष्ण कुमार पटेल उर्फ मुन्ुाु पिता शोभाराम पटेल उम्र 56 साल साकिन अमलीडीह से पूछताछ करने पर बताये कि कृष्ण कुमार पटेल, विद्याधर सिन्हा, धनसाय सिन्हा मूंगफली का फसल लगाये है मूंगफली की फसल को जंगली सुअर नुकसान पहुंचा रहे है

कि दिनांक 23.09.24 को तीनों संदेही आपस में बातचीत कर जंगली सुअर को मारने के लिये पीताम्बर ध्रुव के घर में रखे खुला तार को लाकर पीताम्बर ध्रुव के बोर के सर्किट से बिजली करेंट प्रवाहित किये थे दिनांक 23.09.2024 को शाम को कृष्ण कुमार पटेल द्वारा पीताम्बर ध्रुव एवं विद्याधर सिन्हा को अपने मोटर सायकल में बैठाकर ग्राम अमलीडी जाने वाली कच्ची सड़क के पास स्थित विद्याधर सिन्हा के झोपडीनुमा मकान के पास लाकर छोड दिये और तुम लोग तार लगाओ कहकर घर चले गये तब पीताम्बर और विद्याधर सिन्हा दोनों मिलकर टिकरा में जाकर लकड़ी का खूंटी गड़ाकर उसमें झटका तार को लपेटकर टिकरा में लगाकर विद्याधर सिन्हा के झोपड़ीनुमा मकान के सामने जाकर कच्ची सड़क में बैठकर मोबाईल देख रहे थे कि रात्रि करीब 09.30 बजे मृतक मोबाईल जलाते हुये खेत तरफ जा रहा था तो पीताम्बर और विद्याधर कौन है कहकर आवाज दिये जो वह जल्दी जल्दी मेरे खेत से होते हुये टिकरा तरफ सेनहा पेड़ के पास गया तब पीताम्बर एवं विद्याधर वहां जाकर देखे तो एक व्यक्ति मुंह के भार पड़ा था दोनों पैर तार में फंसा हुआ था मृत्यु हो गया था

तब पलटाकर देखे तो अमलीडीह का खिलेश्वर उर्फ मन्नू साहू था उसे देखकर आरोपीगण मोबाईल से कृष्णा पटेल को फोन लगाकर बताया कि मन्नू साहू करेंट से मर गया है उसके कुछ देर बाद कृष्णा पटेल झोपडी के पास आया और बोला कि तुम लोग जैसा करना है करो मैं पिथौरा जा रहा हूं कहकर चला गया उसके बाद आरोपीगण झोपडी से सफेद झिल्ली, एक प्लास्टिक बोरी, फावडा लेकर टिकरा के सेनहा पेड़ के पास गये मृतक को झिल्ली में लपेटकर दोनों उठाकर मेरे खेत के मेड़ में ले जाकर गड्डा में डाल दिये उसके ऊपर बड़ा सा पत्थर डालकर फावड़ा से मिट्टी खोदकर उसके ऊपर मिट्टी डालकर अपने-अपने घर चले गये। आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त खुला तार, वायर, मोटर सायकल, फावड़ा जप्त किया गया है। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना पिथौरा एवं सायबर सेल स्टाफ की भूमिका अहम रही।
 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email