
बलरामपुर : लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान शराब की अवैध बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार झा के निर्देश पर जिला आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब विक्रय करने वालों पर छापामार कार्यवाही की जा रही है। विभाग द्वारा कुल 45.5 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब जब्त कर 03 व्यक्तियों के विरूद्ध आबकरी अधिनियम की धारा के तहत् 03 प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है। विभाग द्वारा थाना बलरामपुर के ग्राम भनौरा निवासी लालबाबु आत्मज स्व. हरिराम के पास 30.00 बल्क लीटर एवं ग्राम भैसामुण्डा निवासी शंकर मिंज आत्मज सुखदेव मिंज के पास 11.00 बल्क लीटर तथा ग्राम बसंतपुर के निवासी प्रेमसाय जगते आत्मज रायसिंह के पास 4.5 बल्क लीटर हाथभठ्ठी शराब जब्त कर उनके विरूद्ध आबकरी अधिनियम की धारा के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी अलेख राम सिदार ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, परिवहन तथा सार्वजनिक जगहों पर मदिरापान और राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्गों के किनारे संचालित होटल, ढ़ाबा में शराब रखने, पीने एवं पीलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने आम नागरिकों से आग्रह किया है कि अवैध शराब की विक्रय एवं वितरण करते पाये जाने पर विभाग की टोल फ्री नम्बर 14405 एवं जिले में स्थापित आबकारी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 9425233294 पर तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर 07831-273012 पर सूचित एवं शिकायत दर्ज कर सकते हैं।