राजनांदगांव

"प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर महासमुंद में भाजपा सरकार के विरोध में मौन धरना प्रदर्शन"

प्रभात महंती

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ को 1 साल में बेहाल करने वाली भाजपा सरकार के विरोध में महासमुंद कांग्रेस कमेटी द्वारा मौन धरना प्रदर्शन किया गया।

महासमुंद : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ को 1 साल में बेहाल करने वाली भाजपा सरकार के विरोध में महासमुंद कांग्रेस कमेटी द्वारा मौन धरना प्रदर्शन किया गया।आज लगातार छत्तीसगढ़ में लोग परेशान हैं बीजेपी ने वादा किया था युवाओं को लाखों नौकरी देने का, पर कर्मचारियों की नौकरी छीनने का काम बीजेपी सरकार ने किया है। पूरे प्रदेश में अपराध  में बढ़ोतरी हुई है अपराधियों को कानून व्यवस्था की भय नहीं है। रायपुर राजधानी समेत हर क्षेत्र में गोलीबारी चाकू बाजी चल रही है 1 साल में 6 बार गोलीबारी 80 हत्या एवं अनेकों लूट डकैती सामूहिक बलात्कार की घटना लगातार हो गई है।

यहां तक की पुलिस परिवार भी सुरक्षित नहीं है सूरजपुर में पुलिस कर्मी की पत्नी व मासूम बच्चे की हत्या कर दी गई। प्रदेश सरकार पेड़ों के नाम पर भरपूर नौटंकी कर रही है। भाजपा नेता एक पौधा मां के नाम की नारा देकर हजारों लाखों पेड़ अदाणी के नाम पर कुर्बान करके हसदेव जंगल को बर्बाद कर दिया है। और लाखों पेड़ को कटवा डाला गया है और जंगल के पेड़ कटाई की विरोध करने पर आदिवासियों भाइयों बहनों को बेरहमी से पिटाई की गई है।

किसानों का एक साल में हाल बेहाल करने वाली भाजपा सरकार ने धान के एक मुफ्त भुगतान की वादा करने वाली बीजेपी सरकार एक साल में ही किसानों को धोखा देकर दो किस्तों में राशि प्रदान कर रही है और 3100 का धान की राशि का भुगतान मात्र 2300 से कर रही है किसानों की राशि के भुगतान करने में पसीना निकल जा रहा है।

भाजपा सरकार के खिलाफ में इन सभी मुद्दों को लेकर एक दिवसीय मौन प्रदर्शन किया गया। जिसमें खिलावन बघेल शहर अध्यक्ष, ढेलू निषाद ग्रामीण अध्यक्ष,खिलावन साहू ग्रामीण अध्यक्ष,प्रभारी महामंत्री सुनील शर्मा,नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्ण चंद्राकर,श्रीमती लक्ष्मी देवांगन,सोमेश दवे संयुक्त महामंत्री,गुरमीत चावला प्रभारी महामंत्री,डॉ.तरुण साहू महामंत्री,पार्षद निखिलकांत साहू,राजेश नेताम,सुनील चंद्राकर,जावेद चौहान,राजू साहू,निर्मल जैन,शाहबाज रजवानी, सुश्री कविता तिवारी सेवादल,मोती साहू,छन्नू साहू,मनोहर ठाकुर,कपिल साहू तुमगांव,प्रकाश अजमानी, नितेंद्र बैनर्जी,सचिन गायकवाड,बसंत चंद्राकर टोमन सिंह कागजी,सुरेंद्र ठाकुर,सागर डोंगरे,शुभम चंद्राकर,होरीलाल साहू,पुरुषोत्तम यादव,मुन्ना ठाकुर,भानु सोनी,जोशी जी एवं अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उक्त मौन प्रदर्शन में भाग लेकर छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के 1 साल पूरा होने का विरोध किया।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email