
राजनांदगांव जिले के औंधी थाना क्षेत्र के कोहकाटोला जंगल में आज शुक्रवार (28 जून) की सुबह जवानो की संयुक्त टीम की भिड़ंत नक्सलियों से हो गई बताया जा रहा है कि आज सुबह सर्चिंग पर निकली जिला पुलिस बल, डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी की संयुक्त टीम ने नक्सली कैंप पर हमला बोला इसके बाद जवानो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने और मारे जाने की संभावना बताई जा रही है. जवानो को खुद पर भारी पड़ते देख नक्सली वहां से भाग खड़े हुए सर्च के दौरान वहां से 01 नग 303 रायफल, 02 नग 12 बोर, 01 नग भरमार, 01 नग एयर गन, वायरलेस सेट, 03 टेन्ट एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोग का सामान बरमद किया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कोहकाटोला जंगल में नक्सलियों ने कैम्प लगाया है इसी सूचना पर आज जवानो ने नक्सली कैम्प पर हमला बोला था.