
राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से आज पुलिस और आरपीएफ (RPF) के जवानों ने 33 मासूम बच्चों को ट्रेन से उतारा मीडिया में आ रही जानकारी के अनुसार हावड़ा से मुम्बई जा रही ट्रेन की बोगी में ये सभी बच्चे सवार थे मानव तस्करी की आशंका पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है। सभी बच्चों की उम्र 8 से 10 वर्ष के बीच है। सभी एक ही समुदाय के बच्चे हैं। सभी बच्चों को अभी चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है। दस युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। महिला वकील ने रेलवे पुलिस से इसकी शिकायत की थी जिसके बाद यह कार्रवाई हुई