
राजनांदगांव : दिनांक 03.06.2019 को श्री हिमांशु गुप्ता (आईजी दुर्ग), श्री रतन लाल डांगी (डीआईजी राजनांदगांव) एवं श्री कमलोचन कश्यप (एसपी राजनांदगांव) के द्वारा जिला राजनांदगांव के धुर नक्सल-प्रभावित ग्राम कौरूवा में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस मित्र एवं सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में आम जनता मौजूद रही।आम जनता को सद्भाव पूर्वक रहने, नशा नही करने और साइबर/बैंक फ्रॉड/चिट फण्ड कंपनियों द्वारा की जा रही जालसाजी के संबंध जागरूक किया गया। साथ ही उनको दैनिक उपयोग की सामग्री वितरित की गई।