
राजनांदगांव : डीआईजी राजनांदगांव, एस पी राजनांदगांव एवं एसपी दुर्ग के मार्गदर्शन में राजनांदगांव पुलिस ने दिनांक 26.03.19 को चैतराम आड़े (निवासी महाराष्ट्र) से बाघनदी बॉर्डर पर एक नग देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया है। दुर्ग पुलिस द्वारा दिनांक 27.03.19 को पाटन क्षेत्र में अमरजीत सिंह (निवासी उत्तरप्रदेश) से एक नग कट्टा और कारतूस बरामद किए गए हैं।
ये भी पढ़िए : -