कोरिया

सायबर एवं यातायात जागरूकता अभियान के तहत जिले के छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

सायबर एवं यातायात जागरूकता अभियान के तहत जिले के छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

प्रभात महंती 

जिले  लगभग 2650 छात्र-छात्राओं को सायबर एवं यातायात नियम से किया गया जागरूक

महासमुन्द : जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा विभिन्न  स्कूल व काॅलजों में सायबर संबंधी जानकारी एवं यातायात नियमों से संबंधित जानकारी देकर जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान अंतर्गत थाना सांकरा के  संत अन्ना हाई स्कूल में 150 छात्र-छात्राओं, चौकी भंवरपुर के सरस्वती शिशु मंदिर के 200 छात्र-छात्राओं, चौकी टुहलू द्वारा हाई स्कूल टुहलु के 60 बच्चों, थाना सिंघोड़ा द्वारा हाई सेकेंडरी स्कूल चारभाठा के 250 छात्र छात्राओं, चौंकी सिरपुर द्वारा गवर्नमेंट हाई स्कूल सिरपुर के 150 छात्र-छात्राओं,

Open photo

थाना बागबाहरा द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल बागबाहरा के 70 छात्र छात्राओं, थाना बलौदा के द्वारा मिडिल एवं हाई स्कूल बलौदा के 600 छात्र-छात्राओं को, चौंकी बुंदेली द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल बुंदेली के 90 छात्र छात्राओं, थाना बसना द्वारा जयदेव सतपति गवर्नमेंट कॉलेज बसना के 160 छात्र-छात्राओं, मिडिल एवं हाई स्कूल तेंदूकोना के 250 छात्र-छात्राओं, थाना कोमाखान द्वारा स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल कोमाखान के 40 छात्र छात्राओं, थाना सरायपाली द्वारा स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल सरायपाली के 100 छात्र-छात्राओं उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए।

जिले के 18 स्कूल एवं कालेज के लगभग 2650 छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों, संकेतक  ,दो पहिया वाहन में तीन सवारी न चलने, बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाने, कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने, सड़क पर चलते समय यातायात संकेतों का पालन करने, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने, नाबालिक द्वारा वाहन नहीं चलाने,वाहनों को ओवरटेक नही करने, ट्रैफिक सिग्नलों का पालन करने, पैदल चलते समय जेबरा क्रॉसिंग में चलने, इमरजेंसी वाहनों को रास्ता देने इत्यादि यातायात संबंधी जानकारी दी गई।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email