
कोरिया : सहायक खनि अधिकारी ने आज यहां बताया कि कलेक्टर के निर्देषानुसार जिले में विगत 2 एवं 4 अप्रैल को खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा सोनहत, बैकुण्ठपुर, मनेन्द्रगढ एवं खडगवां क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान छत्तीसगढ गौण खनिज नियम 2015 के 71(5) के तहत खनिज बोल्डर, गिट्टी, ईंट एवं रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर कुल 7 वाहनों को जब्त कर वाहनों को समीपस्थ थाना प्रभारी की अभिरक्षा में रखा गया है। उन्होंने बताया कि अवैध खनिज परिवहन से 38 हजार रूपये से अधिक का अर्थदण्ड प्राप्त कर लिया गया है।