
कोरिया : कलेक्टर श्री भोस्कर विलास संदिपान ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को विगत दिनों आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अपने कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतते पाये वाले स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारियों को जारी कारण बताओ नोटिस का प्रतिउत्तर एक साथ संलग्न कर कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देष दिये है। इसी तरह उन्होंने निलंबित कर्मचारियों को निर्धारित समयावधि में कार्यालय से अनुमोदन प्राप्त कर आरोप पत्रादि तामिल कराना सुनिष्चित करने के भी निर्देष दिये हैं।