
कोरिया : कलेक्टर भोस्कर विलास संदिपान ने जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक श्री एस के गुप्ता नोटिस जारी किया है। उन्होंने यह नोटिस श्री गुप्ता के द्वारा आम जनता को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया नहीं कराने एवं मानवीय संवेदनाओं का हनन कर कार्य में लापरवाही बरतने के कारण जारी किया हैं। उल्लेखनीय है कि विगत दिवस कलेक्टर के आकस्मिक निरीक्षण में जिला चिकित्सालय में घोर अनियमितता पायी गयी थी और सूचना के बावजूद भी श्री गुप्ता अनुपस्थित थे।