
कोरिया : जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि हाईस्कूल, हायरसेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा वर्श 2019 के मूल्यांकन कार्य में परीक्षकों की कमी पडने पर आपातकालीन परीक्षकों की नियुक्ति की जायेगी। इस हेतु मण्डल मुख्यालय रायपुर के द्वारा मूल्यांकन केंद्र अधिकारी शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। आपातकालीन परीक्षक नियुक्ति होने के लिए प्राचार्य, व्याख्याता, उच्च श्रेणी शिक्षक एवं व्याख्याता पंचायत को संबंधित विशय में स्नातकोत्तर के साथ साथ उसी विशय में न्यूनतम 3 वर्श अध्यापन का अनुभव होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।