
TNIS
कोरिया : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन-2019 हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भोस्कर विलास संदिपान ने जिला स्तर पर निर्वाचन संबंधी विभिन्न कार्यों के सुचारू रूप से संचालन हेतु नियुक्त सामान्य एवं व्यय प्रेक्षकों के लाईजनिंग हेतु लाईजनिंग आफिसर नियुक्त किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सामान्य प्रेक्षकों के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता श्री जितेंद्र कुमार देवांगन एवं पी.एम.जी.एस.वाई. के कार्यपालन अभियंता श्री नवीन मेहता और व्यय प्रेक्षक हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री विजय मिंज को लाईजनिंग आफिसर नियुक्त किया है। उन्होंने नियुक्त लाईजनिंग आफिसर को निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार प्रेक्षक को दिये जाने वाले सभी सुविधाओं की व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा है।