
कोरिया : जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भोस्कर विलास संदिपान ने कल यहां जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित षासकीय आदर्ष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर में लोकसभा निर्वाचन-2019 हेतु बनाये गये स्ट्रांग रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कक्षों में जाकर सामग्री वितरण एवं भण्डारण सहित पेयजल, विद्युत, पार्किंग, सीसीटीव्ही, कूलर, षौचालय आदि व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की तथा समुचित व्यवस्था सुनिष्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति एवं डिप्टी कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेष टोप्पो सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।