कोरिया

महासमुंद पुलिस के द्वारा बसना क्षेत्र में मोटर सायकल चोरों को पकड़ने एवम मोटर साइकिल बरामद करने में मिली सफलता ।

महासमुंद पुलिस के द्वारा बसना क्षेत्र में  मोटर सायकल चोरों को पकड़ने एवम मोटर साइकिल बरामद करने में मिली सफलता ।

प्रभात महंती 

थाना बसना के तीन प्रकरण में चोरी हुए 03 नग मोटर सायकल के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

आरोपीयों के कब्जे से 03 नग मोटर सायकल कीमती 120000 रूपये जप्त।

महासमुंद : थाना बसना क्षेत्र में (01) प्रार्थी ओंकार नाथ यादव ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका मोटर सायकल हिरो होण्डा CD डिलक्स क्र CG13H8746 को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बसना से किसी अज्ञात चोर द्वार चोरी का ले गया है (02) प्रार्थी बृजराम भास्कर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका मोटर सायकल हिरो HF डिलक्स क्र0 CG06 GT 1769  को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के सामने से किसी अज्ञात चोर द्वार चोरी का ले गया है तथा (03) प्रार्थी धनेश्वर बंजारा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका मोटर सायकल हिरो HF डिलक्स क्र0 CG06 GU 9402  को प्रार्थी के बहन दामाद कमलेश बंजारा के घर बाहर परछी में ग्राम गेर्राभांठा से किसी अज्ञात चोर द्वार चोरी का ले गया है प्रार्थीयो के रिपोर्ट पर थाना बसना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में हो रहे चोरीयों के खिलाफ कार्यवाही कर सघन चेकिंग अभयान करने हेतु निर्देशित किया गया था साथ ही संदेही वाहानों की चेकिंग किया जा रहा है उसी दौरान थाना बसना क्षेत्र में 01 व्यक्ति थाना बसना क्षेत्र में पुरानी इस्तेमाली मोटर सायकल की बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा था कि मुखबीर सूचना पर थाना बसना पुलिस द्वारा उक्त संदेही को घेराबंदी कर पकडा गया जिसके कब्जे से 01 नग मोटर सायकल बरामद किया गया जिसे पुछताछ करने पर अपने और दो अन्य साथीयों के साथ और भी अन्य जगहों से चोरी करना बताया।

उक्त तीनों घटना को आरोपीगण 01. गौतम पात्रे पिता स्व संतुलाल पात्रे उम्र 21 साल साकिन वार्ड नं 04 बसना थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 02 . आशीष डडसेना पिता हेमलाल डडसेना उम्र 25 साल साकिन वार्ड नं 13 बसना थाना बसना जिला महासमुन्द छ0ग0 03 पुरूषोत्तम अग्रवाल पिता स्व रोशन अग्रवाल उम्र 20 साल साकिन वार्ड नं 14 बसना थाना बसना जिला महासमुन्द छ0ग0 के द्वारा घटित करना स्वीकार किये चोरी गये मोटर सायकल को थाना बसना पुलिस द्वारा बरामद कर थाना बसना में अपराध धारा के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email