
TNIS
कोरिया : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री भोस्कर विलास संदिपान के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के समक्ष ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया। जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में रेण्डमाईजेशन के पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों को बताया कि जिले में लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु 690 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इस अवसर पर रेण्डमाईजेशन हेतु उपलब्ध ईवीएम मशीनों की जानकारी दी गई। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 मनेन्द्रगढ एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 बैकुण्ठपुर हेतु उपलब्ध कण्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपेट में से 10 प्रतिशत बैलेट यूनिट, 10 प्रतिशत कण्ट्रोल यूनिट और 15 प्रतिशत वीवीपेट रिजर्व रखते हुए 760 कण्ट्रोल यूनिट, 760 बैलेट यूनिट और 795 वीवीपेट रेण्डमाईजेशन का कार्य सम्पन्न किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों को बताया कि कोरबा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले कोरिया जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों में रेण्डमाईजेशन अनुसार पृथक-पृथक मशीनें विधानसभावार रखी जाने की कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। तत्पष्चात विधानसभावार आबंटित कण्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपेट की सूची का प्रिन्ट निकालकर उपस्थित प्रतिनिधियों का हस्ताक्षर कराकर एक एक प्रति प्रदान किया गया। रेण्डमाईजेशन के दौरान जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विवेक षुक्ला, अपर कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगन्नाथ वर्मा, सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।