
जांजगीर-चाम्पा जिले में नकली नोट खपाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है मीडिया में आई जानकारी के अनुसार आज हसौद थाना पुलिस की कार्रवाई में नकली नोट खपाने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है पुलिस ने गिरोह के मास्टर माइंड समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही आरोपियों के पास से 7 लाख 27 हजार रुपए के नकली नोट, नकली स्टाम्प पेपर और अन्य सामग्री जब्त कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि गिरोह का सरदार पहले भी नकली नोट के मामले में जेल जा चुका है. बहरहाल पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है ।