
जांजगीर चांपा : सचिव सह आबकारी आयुक्त एवं प्रबंध संचालक श्री महादेव कावरे सर के निर्देश पर एवं जांजगीर चांपा कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी श्री प्रवीण वर्मा के विशेष मार्गदर्शन में जिला-जांजगीर में आबकारी विभाग की अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण पर ताबड़तोड़ कार्यवाही.....
*दिनांक 30.10.23
-कुल प्रकरण = 02
-जप्ती = 210 बल्क लीटर महुआ शराब
ग्राम कटौद के सबरिया डेरा में अवैध महुआ शराब निर्माण की सूचना मिलने पर आबकारी उप निरीक्षक मनोज राठौर ने त्वरित टीम गठित कर कार्यवाही हेतु आबकारी स्टॉफ सहित विभिन्न चिन्हांकित स्थानों पर छापेमारी की गई।।
✒️1. ग्राम कटौद में सबरिया डेरा के तीन तालाबों किनारे में 08 नग चढ़ी भट्टियों से आसवित 210 बल्क लीटर महुआ शराब बरामद होने से आब. अधि. की धारा 34 (2) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया।। साथ ही भारी मात्रा में शराब निर्माण की सामग्री आदि नष्ट किए गए।
उक्त संयुक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मनोज राठौर के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक, यीवरेश कुमार तथा मुख्य आरक्षक,आरक्षक एवम् स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।।