जान्जगीर-चाम्पा

अंतर्राज्जीय बैरियर नवाटोला पर चेकिंग के दौरान 24420 रूपये के अवैध शराब सहित 3 गिरफ्तार।

अंतर्राज्जीय बैरियर नवाटोला पर चेकिंग के दौरान 24420 रूपये के अवैध शराब सहित 3 गिरफ्तार।

हाशिम खान 

सूरजपुर : उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) के द्वारा अवैध नशीली वस्तु गांजा शराब, नशीली दवाई एवं नशे के अन्य वस्तुओं के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने एवं आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रभावी चेकिंग करने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है साथ ही बॉर्डर चेक पोस्ट सहित अंतर्राज्जीय सीमा में पुलिस व प्रशासन की एसएसटी टीम का 24 घंटे कड़ा पहरा लगा हुआ है और यहां से गुजरने वाली प्रत्येक वाहनों का बारीकी से चेकिंग की जा रही है।

इसी क्रम में दिनांक 11.04.2024 के रात्रि में अंतर्राज्जीय बैरियर नवाटोला में आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है उसी दौरान मारूती ओमनी कार क्रमांक यूपी 64 एम 9356 वहां पहुंचा जिसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार से अवैध 198 नग गोवा अंग्रेजी शराब एवं 22 नग बियर केन कुल कीमत 24420 रूपये का पाया गया। मामले में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर शराब व परिवहन में प्रयुक्त कार जप्त कर आरोपी प्रदीप जायसवाल पिता जगधारी उम्र 28 वर्ष, पार्वती जायसवाल पति प्रदीप जायसवाल उम्र 25 वर्ष दोनों निवासी ग्राम भाउखाड़, थाना माड़ा,

जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश व जसिंता गुर्जर पिता ईतलेश गुर्जर उम्र 30 वर्ष ग्राम बेदमी, थाना रमकोला को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चांदनी मनोज सिंह, एएसआई सुप्रियन टोप्पो, गुड्डु कुशवाहा, आरक्षक रविराज पाण्डेय, रूप प्रसाद राजवाड़े, महिला आरक्षक सुमन सिंह सहित एसएसटी टीम व अन्य अधिकारी-कर्मचारी सक्रिय रहे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email