
जांजगीर-चाम्पा : वाहन चेकिंग के नाम पर लोगों से अवैध वसूली करने वाले चार आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपी नकली पुलिस बनकर वाहन चालको से चेकिंग के नाम पर वसूली करते थे मामले की पूरी जानकारी के अनुसार पुलिस को काफी वक्त से शिकायत मिली थी कि कुछ लोग खुद को पुलिस बताकर वाहन चेकिंग के नाम पर आने जाने वाले वाहनों को रोककर उनसे अवैध तरीके से वसूली करते हैं इस शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ने चौकन्नी हो गई और मुखबिर का जाल बिछाया मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि हसौद शिवरीनारायण मार्ग पर ग्राम रनपोटा के पास वाहनों को रोककर खुद को पुलिस बताकर कुछ युवक वसूली कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस मौके पर वहां पहुंची और वसूली करने वाले चारो युवको को गिरफ्तार कर लिया पुलिस उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है ।