मीडिया रिपोर्ट
नई दिल्ली : अफगानिस्तान में गुरुवार की शाम तलिबानियों ने निम्रोज प्रांत के खाशारोड जिले में सुरक्षा चौकी पर हमला किया है। ये हमला अफगानिस्तान केनिम्रोज़ प्रांत के खाशारोड जिले में सेना की चौकी पर तालिबानियों ने किया जिसमें कम 20 सेना के जवान मारे गए।
ये घटना गुरुवार शाम की है। न्यूज एजेंसी के अनुसार निम्रोज़ प्रांत के खाशारोड जिले में उनकी चौकी पर तालिबान ने अचानक हमला किया जिसमें कम 20 सैनिक मारे गए।इसकी जानकारी टोलो न्यूज ने दी है। खशरोद के जिला गवर्नर जलील अहमद वतांदोस्त ने ये जानकारी टोलो न्यूज को दी।
बता दें इससे पहले 23 सितंबर को भी दक्षिण अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) ने रात के अंधेरे में सुरक्षा चौकियों पर हमले किए थे। जिसमें 28 पुलिसकर्मियों (policemen) की मौत हो गई है. यह हिंसा ऐसे समय हुई थी जब तालिबान के नेता और अफगान सरकार द्वारा नियुक्त वार्ताकार कतर में ऐतिहासिक शांति वार्ता कर रहे थे।