
दिल्ली
You Tube का जाना माना चेहरा और एक मशहूर यूट्यूबर के रूप में पहचान बना चुके दानिश जेहन की सड़क हादसे में मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दानिश आज सुबह एक शादी से लौट रहे थे और तभी उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. 21 वर्षीय दानिश यूट्यूब पर अपने वीडियोज के कारण यूथ के बीच काफी फेमस थे.
यूट्यूब के अलावा दानिश जेहन इंस्टाग्राम पर भी काफी फेमस थे. इंस्टाग्राम पर उन्होंने फिटनेस को लेकर काफी सारी तस्वीरें शेयर की हुई हैं जो उनके फॉलोअर्स काफी पसंद करते थे. टीवी की बात की जाए तो दानिश एमटीवी के शो Ace of Space के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं जिसके कारण उनकी पॉपुलेरिटी और फैन फॉलोइंग काफी बढ़ोतरी हुई.
अचानक उनकी मौत की खबर मिलने के बाद से उनके फैंस और उनको चाहने वालों को बड़ा धक्का लगा है. उनके फैंस और बाकी लोग ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. Ace of Space सो में उनके साथ बाकी कंटेस्टेंट ने भी दानिश की मौत पर सदमा लगा है. उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि दानिश अब इस दुनिया में नहीं रहे और अब वे कभी उनकी आवाज नहीं सुन पाएंगे.