सोशल मीडिया / युथ गैलरी

यूज़र्स का कीमती समय बचाने वाट्सऐप पर आ गया कमाल का फीचर

यूज़र्स का कीमती समय बचाने वाट्सऐप पर आ गया कमाल का फीचर

-आसानी से फेसबुक पर शेयर होगा अपना स्टेटस

नई दिल्ली । अब वॉट्सऐप पर शेयर ‎किया गया स्टेटस आसानी से फेसबुक पर भी शेयर हो सकेगा। इसके ‎लिए अब नया फीचर आ गया है। बता दें ‎कि वॉट्सऐप एक ऐसा पॉपुलर ऐप है जो लगभग सभी के मोबाइल में मिल जाएगी। वॉट्सऐप के साथ-साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम भी लोगों का फेवरेट ऐप है। ऐसे कई यूज़र्स हैं जो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी शेयर करना पसंद करते हैं। वहीं ऐसे भी कई लोग हैं जो वॉट्सऐप स्टेटस का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। जहां फेसबुक बड़ी संख्या के साथ फोटो, स्टेटस, वीडियो शेयर करने की जगह है, वहीं वॉट्सऐप का इस्तेमाल खास तौर पर वन टू वन के साथ बातचीत के लिए किया जाता है, जो इमेज, लिंक और वीडियो को साझा करने की सुविधा देता है। दोनों में मकसद यूनीक हैं और दोनों में एक सामान्य सुविधा है, जो आपको 24 घंटे के लिए अपने ऑडिएंस के साथ टेक्स्ट, फोटो या वीडियो शेयर करने की सुविधा देती है, जिसे वॉट्सऐप पर स्टेटस और फेसबुक पर स्टोरी के रूप में जाना जाता है। दिलचस्प बात यह है कि कई यूज़र्स दोनों प्लेटफार्मों पर एक ही कंटेंट शेयर करते हैं।

अब वॉट्सऐप यूज़र्स को अपने स्टेटस को डायरेक्ट फेसबुक स्टोरीज पर ऑटोमैटिकली शेयर करने की अनुमति वाला ऑप्शल ‎दिया जा रहा है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट को वॉट्सऐप से लिंक करना होगा। यह में शेयर स्टेटसर प्रायवेसी से‎टिंग में जाकर ऑप्शन को सेलेक्ट करके किया जा सकता है। एक बार ये फीचर एक्टिवेट होने के बाद आपका स्टेटस ऑटोमैटिक रूप से दोनों प्लेटफार्मों पर एक साथ शेयर किया जा सकेगा। और ‎फिर आपको दोनों ऐप पर अलग से मैन्युअली पोस्ट करने की ज़रूरत नहीं होगी। अपने फेसबुक अकाउंट की पुष्टि करने के बाद, आप वॉट्सऐप पर स्टेटस अपडेट ‎किया जा सकता हैं।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email