:क़ादिर रज़वी
अम्बिकापुर शहर के अयानमार्ग,मोमिनपुरा निवासी इदरीस मेमन साहब की पोती और मोबिन मेमन साहब की बेटियाँ क्रमशः 9 वर्षीय जुनैरा मेमन और 8 वर्षीय रोमाना मेमन ने अपने परिवारजनों से प्रेरणा लेते हुवे इस साल के रमजान के मुबारक महीने में अपना पहला रोजा रखा, दोनो बच्चियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि वो रोजा रखकर भूखे और प्यासे लोगों को होने वाली तकलीफों को महसूस किया और अल्लाह का शुक्रिया अदा किया कि उसने हमें खाने पीने की सभी नेमतों से नवाजा है साथ ही साथ दोनो बच्चियों ने पूरी दुनियां के लोगों के लिए दुआ किया कि कोई भी भूखा प्यास न रहे और पूरी दुनियां में अमन सुकून का माहौल हो सभी लोग आपसी मेलमिलाप के साथ रहकर शांतिपूर्वक जीवन बिताएँ। इस अवसर पर बच्चियों की दादी,माँ, चाचा,बुआ और चाचियों ने दोनो को अच्छे मुस्तकबिल की दुआओं के साथ साथ तोहफों से हौसलाअफजाई किया। बच्चियों के हौसले की आस पड़ोस और रिश्तेदारों ने दिल से प्रसंसा की।
Write to Diya Mali