
अंबिकापुर : सरगुजा जिले के अंबिकापुर में आज शनिवार 8 दिसंबर को कोतवाली पुलिस ने एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है और उसके पास से 3 लाख रुपए का ब्राउन शुगर जब्त किया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक ब्राउन शुगर के साथ शंकरघाट के एक ढाबा के पास ग्राहक तलाशते हुए भटक रहा है इस सूचना के बाद पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी अविनाश मिश्रा बोरीपारा निवासी और संत अगरिया सिंचाई कॉलोनी निवासी को धरदबोचा टीआई विनय सिंह बघेल ने बताया कि अविनाश मिश्रा बर्खास्त पुलिस आरक्षक है। बहरहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है ।