सरगुजा

स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले संभागीय इकाई सरगुजा की बैठक

स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले संभागीय इकाई सरगुजा की बैठक

अंबिकापुर : स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले संभागीय इकाई सरगुजा की बैठक "हरितिमा"राजपुर जिला बलरामपुर के प्रांगण में प्रदेशाध्यक्ष श्री डी०के० सोनी की अगुवाई में तथा स्वर्णकार समाज सरगुजा के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सोनी की अध्यक्षता एवं सोनार उत्थान समाज राजपुर के ब्लॉक अध्यक्ष श्री सुरेश सोनी के आतिथ्य में संपन्न हुई। उक्त बैठक में स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव श्री राकेश सोनी, प्रदेश संगठन मंत्री श्री राजू सोनी, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश सोनी तथा महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नीलम सोनी, प्रदेश संगठन मंत्री सुश्री प्रीति सोनी एवं संभागीय उपाध्यक्ष सरगुजा श्री राजेश सोनी, जिलाध्यक्ष सरगुजा श्री शालिग्राम सोनी, जिला उपाध्यक्ष श्री गोपाल सोनी, कोषाध्यक्ष श्री दिलीप सोनी, संगठन मंत्री श्री रविकांत सोनी,

युवा विंग सरगुजा के सचिव श्री विकास सोनी, संगठन मंत्री श्री ओमप्रकाश सोनी तथा बलरामपुर जिला के अध्यक्ष श्री पप्पू सोनी, उपाध्यक्ष श्री अनिल सोनी, युवा विंग जिला बलरामपुर के अध्यक्ष श्री शुभम सोनी उपस्थित रहे जिन्हें पद अनुरूप मुख्य अतिथि के हाथों से नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से समाज के उत्थान एवं अन्य गतिविधियों पर परिचर्चा की गई। बैठक में उपस्थित समाज के प्रबुद्धजनों से सुझाव व मार्गदर्शन मांगा । जिसपर उनके द्वारा बिंदुवार चर्चा करते हुए अपने सुझाव रखे गए। आज की बैठक में विशेष रूप से स्वर्णकार कला बोर्ड के संगठन हेतु छत्तीसगढ़ शासन के समक्ष प्रस्ताव रखने एवं राजधानी रायपुर तथा प्रदेश के समस्त जिला इकाई एवं ब्लॉक स्तर पर समाज हेतु भूमि आवंटित किए जाने हेतु प्रस्ताव रखा गया। समाज में आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर लोगों को मुख्य धारा से जोड़ते हुए उनके बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं विवाह इत्यादि प्रयोजन पर समाज की ओर से मदद हेतु सहमति प्रदान की गई। साथ ही समाज की ओर से अन्य गतिविधियों जैसे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन तथा शिक्षा एवं स्वच्छता शिविर का आयोजन कर जागरूकता फैलाने का कार्य किए जाने पर सभी के द्वारा सहमति प्रदान की गई।

Open photo

आज के कार्यक्रम में मंच संचालन राकेश सोनी प्रदेश महासचिव के द्वारा किया गया। आज की बैठक में मंचासीन अतिथिगणों का पुष्पमाला से स्वागत का सम्मान किया गया। उद्बोधन में मंचासीन अतिथियों में श्री इंद्रदेव सोनी, श्री शालिग्राम सोनी, श्री अयोध्या प्रसाद सोनी, श्री डी०के०सोनी एवं श्री सुरेश सोनी ने अपने विचार व्यक्त किया तथा बैठक में उपस्थित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण भी अपने विचार व्यक्त कर समाज के उत्थान में अपनी अग्रणी भूमिका के लिए आगे आकर कार्य करने की सहमति प्रदान किया। उक्त बैठक में श्री राजेश सोनी, श्री अखिलेश सोनी, श्री नीलेश सोनी, श्री रविकांत सोनी, श्री राजू सोनी तथा श्रीमती नीलम सोनी ने भी अपने उद्बोधन से समाज को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के अंत में स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष श्री डी०के० सोनी को डॉक्टरेट की उपाधि हासिल करने पर महिला एवं पुरुष अतिथियों द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान का सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम में समाज के अन्य सदस्यगणों में राजेश सोनी, श्री सुरेश सोनी, श्री हरिश्चंद्र सोनी, श्री प्रमोद सोनी, श्री मनोज सोनी, रामाधार सोनी, राकेश सोनी, अरविंद सोनी, अनंत देव सोनी, विकास सोनी, साकेत सोनी, विनय सोनी, सितेंद्र, आशीष सोनी तथा महिला सदस्यों में श्रीमती स्नेहलता सोनी, श्रीमती पुष्पा सोनी, शोभा सोनी, सीमा सोनी, प्रियंका सोनी, इंदु सोनी, रीमा सोनी, अनु सोनी, निशा सोनी, रचना सोनी, उजाला सोनी, सुनैन  सोनी, संजू सोनी, उमा सोनी तथा समाज के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email