कोरबा : जिला पंचायत संसाधन केंद्र, कोरबा मे पिरामल स्वास्थ नीति आयोग के शैलेन्द्र प्रताप सिंह जिला कार्यक्रम प्रमुख द्वारा सरपंचों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें सभी को आश्वासन अभियान, जिसमें टीबी एवं कोविड टीकाकरण से वंचित रह गए लोगों, दूसरी डोज को ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण कराने हेतु सरपंचों के सहयोग से पंचायतों में
सामुदायिक बैठकों मे सभी को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करने हेतु प्रशिक्षित किया गया साथ ही वर्तमान मे संचालित 100 दिनों हेतु सघन टीबी खोज अभियान के माध्यम से संदिग्ध टीबी मरीज़ों की खोज की जा सके और उनका उपचार किया जाये। जिससे समाज से टीबी जैसी बीमारी को दूर भगाया जा सके।
इस अभियान का मुख्य लक्ष्य टीबी के मरीजों की पहचान करना एवं टीकाकरण से छूटे हुए लोगों को टीकाकरण कराने के लिए जानकारी देना एवं भ्रांतियों को दूर करना है. बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं और पिरामल स्वास्थ्य नीति आयोग द्वारा जिले मे किए जाने वाले कार्यो के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई।
समस्त सरपंचों ने सहमति दिखाते हुए कहा कि हम सभी एकजुट होकर अपने समाज से टीबी को दूर भगाने एवं कोविड टीकाकरण कराने हेतु आम जनमानस को जागरूक करेगे।