
किसानों पर अत्याचार के खिलाफ भाजपा करेगी कलेक्ट्रेट का घेराव :विष्णुदेव साय

मनीष गढ़पायले
बस्तर: प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति कांग्रेस विभाग रायपुर के बैठक मे शामिल हुए विक्रम लहरें जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस विभाग जिला बस्तर छ ग जिसमे मुख्य अतिथि माननीय डाँ• श्री शिव कुमार डहरिया जी कैबिनेट मंत्री नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम विभाग, माननीय श्री धनेश पाटिला जी,अन्त्योदय एवं वित्त विभाग के अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस विभाग,माननीया श्रीमति सकुन डहरिया जी प्रदेश कांग्रेस के सभी विभाग के प्रभारी,माननीया श्रीमति शेषराज हरबंष जी प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग, किस्मत लाल नंद उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्राधिकरण छत्तीसगढ शासन और प्रदेश के सभी 28 जिलो के अध्यक्ष गण एवं सभी नेतागण भारी संख्या मे उपस्थित हुए।
जिसमे सभी जिलाध्यक्षो को प्रदेश के पदाधिकारियो के समक्ष बोलने का मौका दिया और उनकी विस्तार से उनकी बाते सुनी गई।
विक्रम लहरें बस्तर जिलाध्यक्ष ने संवेदनशील मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी एवं कांग्रेस के कार्य मे जनता एवं किसान,महिलाओं और अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के लोगो के लिये कांग्रेस सरकार द्वारा कई तरह सारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है,और प्रदेश मे माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी,एवं सभी मंत्रियो का कार्य के ऊपर सरहनीय रहा है। इसके साथ प्रदेश की कार्यकार्यकर्ताओ को भी ध्यान देने की बात कई कही गई !
कही ना कही 15 सालो के बाद कांग्रेस की सरकार आई है जिसमे सभी कार्यकर्ताओ का अपेक्षा बड गई है, जिनको हर जगह के जन प्रतिनिधियों एवं कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्षों को सभी विन्स के अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर उनकी भावनाओ को सुनकर संतुष्ट करने का प्रयास करना अत्यधिक जरुरी है। क्योकि अभी से भा जा पा के लोग शहरी एवं ग्रामीणो मे जनता को सरकार के योजनाओं को तोड़ मरोड़ कर कांग्रेस पार्टी के विरूध भड़काने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन हमारे जनप्रतिनिधियों को कांग्रेस पार्टी मे कार्यकर्ता को एकजुट कर भा जा पा के लोगो को मुह तोड़ जवाब देने के लिये मजबुत कर अपने कार्यकर्ताओ के उजवल भविष्य लिये माननीय मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियो एवं जनप्रतिनिधियो को सोचना चाहिए।
TNIS
नवनियुक्त भाजपा जगदलपुर नगर की पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति के सदस्यों की हुई परिचयात्मक बैठक
13 जनवरी को धान खरीदी में प्रदेश सरकार की नाकामी को लेकर विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा
जगदलपुर : नवनियुक्त भाजपा जगदलपुर नगर की पदाधिकारियो एवम कार्यसमिति के सदस्यों की हुई परिचयात्मक बैठक आज सोमवार को सम्पन की गई।श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान को लेकर की गई चर्चा की गई एवम 13 जनवरी को धान खरीदी में प्रदेश सरकार की नाकामी को लेकर विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन पर भी चर्चा की गई
कार्यक्रम की शुरुवात भारत माता के शैलचित्र में पुष्प अर्पित करके किया गया।वंदेमातरम गीत महामंत्री संग्राम सिंह राणा के गायन से इस बैठक की शुभारम्भ किया गया।अध्यक्षयता जगदलपुर नगर सुरेश गुप्ता ने कहा संगठन को मजबूत करना एवम जनता के बीच कार्य करना हमारा उद्देश्य होना चाहिए।सशक्त विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करना ये उद्देश्य होना चाहिए।नवनिर्वाचित जगदलपुर नगर के पदाधिकारियो एवम कार्यसमिति के सदस्यों का परिचय भी अध्यक्ष द्वारा कराया गया।श्री राम जन्म भूमि मंदिर हेतु निधि समर्पण अभियान की भी जानकारी दी गई
प्रदेश महामंत्री किरण देव ने कहा सममस्त कार्यकर्त्ताओ से आग्रह धरना प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुचे और भूपेश की बेलगाम सरकार को आईना दिखाए,भाजपा किसानों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी है।
नेता प्रतिपक्ष और राम मंदिर जन जागरण अभियान के जिला संयोजक संजय पांडे ने कहा राम मंदिर का निर्माण वास्तव में राष्ट्र मंदिर का निर्माण है,यह अपमान के परिमार्जन का विषय है,मंदिर के निर्माण से देश के अंदर राष्ट्र भक्ति की,देश भक्ति की,राष्ट्रीयता की जाज्वल्यमान भावना का निर्माण होगा
प्रान्त के सह बौद्धिक प्रमुख गोपाल नाग ने कहा श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान में सभी को तन मन धन से जुड़ जाना चाहिए।वर्तमान पीढ़ी को ही यह पूण्य का काम करने का अवसर मिला है।
जिलाध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने कहा इस पुनीत कार्य मे सभी अपनी सहभागिता प्रदान करे।निधि समर्पण में विश्व हिंदू परिषद की सहभागिता रहेगी।अपने दायित्व के अनुसार संगठन का कार्य करना है पार्टी में समय देना है।13 जनवरी को जगदलपुर विधानसभा के इस महाधरना में शामिल होना है,धान खरीदी में प्रदेश सरकार नाकाम रही है,इस धरने में बैलगाड़ी से आने का आव्हान किया गया,इस धरने में किसान भाइयों की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता रहना चाहिए।
संचालन महामंत्री आर्येन्द्र सिंह आर्य ने किया
इस बैठक में मुख्य रूप से श्रीनिवास मद्दी,योगेंद्र पांडेय,राजेन्द्र बाजपाई,दीप्ति पांडेय,अश्वनी शरडे,बृजेश सिंह भदौरिया, वेदांत दीक्षित,रजनीश पाणिग्रही,नरसिंग राव, मनोहर दत्त तिवारी,शैलेन्द्र भदौरिया,आशुतोष पॉल, राकेश तिवारी,आर्येन्द्र सिंह आर्य,संग्राम सिंह राणा,कमल पटवा,अभय दीक्षित,अतुल सिम्हा,शशिनाथ पाठक,ममता पोटाई,शशि नाग,प्रकाश झा,गणेश काले,शैलेश श्रीवास्तव,मनोज जंगम,संतोष त्रिपाठी,रीना घोष,मोतीराम बघेल,नीलिमा बघेल,निर्मल पाणिग्रही,राजपाल कसेर,धनसिंग नायक,शम्भू नाग,महेंद्र पटेल,रोशन झा,एम दिगम्बर राव,दन्तेश्वर राव,खेम सिंह देवांगन,बी जय राम,राजकुमार सिंह,संतोष बाजपाई,दशरथ गुप्ता,योगेश कुमार शुक्ला,संजय चंद्राकर,अरुणेंद्र कुमार,संतोष गौर,अशोक सिंह,अरुण कुमार नेताम,विनीत शुक्ला,राजा यादव,मनोज ठाकुर,महेंद्र प्रताप सिंह,दिलीप झा,के चंद्र मौली,प्रकाश दुग्गड़,देवी चंद संचेती,रिंकू पांडेय,अखिलेश शुक्ला,निर्मल सोनी,नरेश कोरी,सूरज,विक्रम सिंह यादव,योगेश सिंह,माणिक राम पंत,विनय झा,किशोर महावर,अविनाश श्रीवास्तव, रोशन झा,मनोज पटेल,श्याम सुंदर बघेल, लक्ष्मन झा,नरेंद्र पाणिग्रही,गोविंद कुमार,सूर्य भूषण सिंह,विनय राजू,अभिषेख तिवारी,परेश ताती,मनोज जंगम,रितेश सोनी,योगेश मिश्रा,देवेश चांडक,विकाश चाँडक, आदित्य शर्मा,अनिमेष सिंह,राजेश सोनी,गजेंद्र चाँडक, आलेख राज तिवारी,संतोष नाग,जयराम दास,मदन दास, उमेश वानखेड़े,निर्मल प्रसाद, प्रतीक राव,विवेक साहू,सुधीर शर्मा,रोहित खत्री,प्रमिला कपूर,दयामनी बघेल,रीता वैश्य,किरण सेन,रोशन सिसोदिया,रामकुमारी यादव,आशा महापात्र,माहेश्वरी ठाकुर,त्रिवेणी रंधारी,गीता नाग,डाकेश्वरी पांडेय,ललिता बघेल सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
TNIS
हिन्दू क्षत्रिय वाहिनी संगठन द्वारा किया गया युवा दिवस 12 जनवरी विवेकानंद जयंती पर महाराणा प्रताप की मूर्ति की साफ सफाई एवम हॉस्पिटल में फल वितरण व ब्लड डोनेट
जगदलपुर : विश्व मे भारतीय हमारी संस्कृति को गौरवान्वित करने वाले एवं युवाओ के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी पर हिन्दू क्षत्रिय वाहिनी संगठन द्वारा जगदलपुर पर स्थित महाराणा प्रताप जी की मूर्ति की साफ-सफाई व महारानी हॉस्पिटल में फल वितरण एवम ब्लड डोनेट किया गया
श्री कुमार भदौरिया प्रदेश मार्गदर्शक व बस्तर संभाग संरक्षक जी ने कहा देश के सभी युवाओं को युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं शूरवीर महाराणा प्रताप का नाम असंत भारतीयों के लिए प्रेरणा स्रोत है महाराणा प्रताप का स्वाभिमान भारत माता की पूंजी है वह अजर अमरता के गौरव तथा मानवता के प्रतीक थे इस अवसर पर श्रवण सिंह चौहान ,महिला अध्यक्ष कुमारी मीना देव,बृजेश सिंह भदौरिया,अध्यक्ष महेश सिंह,डॉ हितेंद्र सिंह,अर्पित सिंह,गौरव भदौरिया,दिलीप भदौरिया,विक्की कुशवाहा,संग्राम सिंह राणा,पपेन्द्र सिंह,विक्रम सिंह,प्रतीक सिंह,आनंद सिंह,नवीन भदौरिया,बंटी, पंकज सिंह चौहान,अनिकेत,देवास,तन्मय,राजेश भदौरिया,गौरव भदौरिया, समाज के प्रमुख उपस्थित थे
TNIS
बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के नेतृत्व में मृतक परिवार के परिजनों ने जांच अधिकारी के समक्ष दर्ज करवाया बयान- मुक्ति मोर्चा
प्रशासन के समक्ष मुक्ति मोर्चा ने दोषियों पर हत्या का मामला, मृतक परिवार को 50 लाख मुआवजा व नौकरी की रखी मांग
बस्तर : बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चांद, जिला संयोजक भरत कश्यप, व जिला संयोजक शोभा गंगोत्री संयुक्त नेतृत्व में विगत दिनों निजी अस्पताल द्वारा बीना उपकरण परिक्षण किये एंबुलेंस में वेंटिलेटर उपकरण के काम ना करने के कारण से जिले के लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक ग्राम पंचायत गढ़िया के सेठिया परिवार की पुत्री गायत्री सेठिया की अस्पताल प्रबंधन के लापरवाही से हुई मौत पर मुक्तिमोर्चा के शिकायत के बाद जिला प्रशासन की संचालित न्यायिक जांच के दौरान आज मृतक परिवार के परिजनों ने अपना बयान पर दर्ज करवा अस्पताल प्रबंधन पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। उक्त विषय पर मुक्ति मोर्चा के संयोजक नवनीत चांद ने कहां कि घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा थाने में अस्पताल प्रबंधन के लापरवाही के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध ना किया जाना गंभीर चिंता का विषय है, जिसे लेकर न्यायिक जांच अधिकारी के समक्ष अपराध पंजीबद्ध करने की मांग रखी गई, जिसके अंतर्गत न्यायिक जांच अधिकारी डिप्टी कलेक्टर गीता रायस्त के द्वारा संबंधित थाने से FIR काफी मांग की गई है।
जो एक स्वागत योग्य कदम है मुक्ति मोर्चा बस्तर के जनता से अपील करता है कि स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही व चुक की वजह से दुर्भाग्य पुनः घटनाओं के खिलाफ ब्लाक व जिला स्तर पर आवाज उठाए शिकायत करें कारवाही कि मांग करें ताकि बस्तर के स्वास्थ्य व्यवस्था व्यस्तित व जिम्मेदार हो सके वहीं मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक भरत कश्यप व शहर अध्यक्ष सोभा गंगोत्री ने उक्त घटना पर दोषियों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई नहीं किए जाने पर आंदोलन करने की बात की। इस दौरान मृतक के पिताजी लखेश्वर सेठिया व मुक्ति मोर्चा के शहर महामंत्री सुनिता दास, कोषाध्यक्ष अंकिता गुरूदत्वा,उपाध्यक्ष शनी राजपूत, शहर सचिव संगीता, केदार सेठिया, मोहन सेठी, छबिलाल सेठिया, बुधराम बघेल, लखेश्वर नाग, रतन बघेल,लछ्मन सेठी, राजकुमार सेठी, कृष्ण सेठिया,रतूराम सेठिया, युद्धस्टिर सेठिया, सोनारू मण्डावी, कांति सेठी, प्रमिला सेठी, कुंती नाग, नुरबती कश्यप, सुकदई कश्यप,दुलपती सेठिया, ब्लाक के विभिन्न पंचायतों के ग्रामवासियों आदि उपस्थित थे
TNIS
बस्तर : दंतेवाड़ा रेलवे गेट नागरिकों के लिए मुसीबत पैदा कर रहीं हैं जिसमें बीमार मरीजों को मेडिकल कॉलेज रिफर किया जाता है या अन्य मरीज जिला चिकित्सालय में ईलाज के लिए लाया जाता है तो रेल्वे फाटक दिन रात में दर्जनों बार बंद कर दिया जाता जिससे आम नागरिकों मरीजों तथा प्रशासनिक अधिकारियों को बंद का सामना करना पड़ता है जिससे जानमाल के साथ साथ असुविधा तथा असुरक्षा का सामना करना पड़ता है ।
शिव सेना दक्षिण बस्तर छत्तीसगढ़ के द्वारा क्षेत्र के जनहित में मांग करतीं हैं कि रेल्वे ओवर ब्रिज का निर्माण करने के लिए क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के द्वारा उचित कदम उठाने चाहिए जनहीत में नहीं तों शिव सेना जिला इकाई उग्र आन्दोलन करने बाध्य होगी ।जिसका पुर्ण जिम्मेदारी क्षेत्रीय चुनें हुए जनप्रतिनिधि तथा जिला प्रशासन की होगी ।जन हीत में शिव सेना जनता की सेना जनता के लिए संघर्ष ।
महेश स्वर्ण
जिला प्रमुख शिव सेना
दक्षिण बस्तर छत्तीसगढ़
TNIS- मनीष गढ़पायले
स्वर संगीत समूह की बैठक में लिया गया निर्णय
नये पदाधिकारियों को भी सौंपी गयी जिम्मेदारी
जगदलपुर : गीत-संगीत सहित सामाजिक कार्यों से जुड़े स्वर संगीत ग्रुप द्वारा नव वर्ष के स्वागत में संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. जिसमें ग्रुप के सदस्यों के अलावा गणमान्य नागरिकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जायेगा और पूरा कार्यक्रम कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित किया जायेगा. ौठक में कुछ नये पदाधिकारियों का भी मनोनयन किया गया.
स्वर संगीत ग्रुप के अध्यक्ष बीजू विश्वास, सचिव श्रीमती कमल झज्ज, उपाध्यक्ष संग्राम सिंह राणा, आभा सामदेकर, सह सचिव प्रशांत दास व प्रवक्ता अखिलेश मिश्रा ने बताया कि स्वर संगीत ग्रुप गीत-संगीत के अलावा सामाजिक कार्यों में भी अपने दायित्व का निर्वहन करेगा. स्थानीय चम्पा बाग में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में निर्णय लिया गया कि ग्रुप द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में एक संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
गतिविधियों पर हुई चर्चा
बैठक में समूह की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गयी और कुछ नये पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गयी, जिसमें प्रवक्ता अखिलेश मिश्रा, कार्यक्रम प्रभारी दीपक वाधवानी, संचालन कमल झज्ज व समीर जैन, मीडिया प्रभारी शिवप्रकाश सीजी, अमित तिवारी व सूचना प्रभारी माही श्रीवास्तव बनाये गये. बैठक में ये थे मौजूद
महत्वपूर्ण बैठक में समूह के संरक्षक नीटू भदौरिया, बीजू विश्वास, कमल झज्ज, संग्राम सिंह राणा, दीपक वाधवानी, प्रशांत दास, अखिलेश
मिश्रा, माही श्रीवास्तव, अभय सामदेकर, संगीता सिंह, सविता सिंह, समीर जैन, मनोज महापात्र, ज्योति गर्ग, कुक्की जारी, राजीव पटनायक, डॉ दिव्यांशी शर्मा, मंजू पॉल, नेमी जैन सहित ग्रुप के अन्य सदस्य मौजूद थे.
TNIS- जय प्रकाश
रायपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर पंचायत सचिव संघ अपने एक सूत्रीय मांग -- पंचायत सचिव का 2 वर्ष परीवीक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण करने संबंधित सभी 28 जिला मुख्यालयों में प्रांत अध्यक्ष श्री तुलसी साहू जी के आव्हान पर धरना प्रदर्शन रैली निकाला जाएगा।
बस्तर : छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव जो 29 विभाग के 200 प्रकार के कार्यों को जमीनी स्तर पर ईमानदारी पूर्वक कार्य का निर्वहन करते हुए राज्य शासन एवं केंद्र शासन के समस्त सेवाओं को लोकतंत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करते हैं अभी वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 के संक्रमण रोकथाम में रात दिन ड्यूटी करते हुए 25 सचिव साथीयो कोरोना से संक्रमित होकर स्वर्गवास हो गया , जिसे बीमा योजना की सुविधा नहीं होने के कारण मृतक सचिवों की परिवार का आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति खराब हो रहा है ।
सचिव संघ विगत 25 वर्षों से शासन प्रशासन को अवगत कराते कराते कई सचिव साथी बिना कुछ बीमा सुविधा के सेवानिवृत्त हो जाने के कारण आज सचिवों के परिवार की स्थिति खराब है।
पंचायत सचिव के साथ नियुक्त कर्मचारी जैसे शिक्षाकर्मी को शासन द्वारा शासकीयकरण कर दिया गया है केवल पंचायत सचिव शासकीयकरण से वंचित है ज्ञात हो जो की पंचायत सचिवों की नियुक्ति 1995 में 500 रुपये से कार्य करते आ रहे है । 25 वर्षों से शासन प्रशासन से प्रताड़ित एवं उपेक्षित है । पंचायत सचिवों को कभी समय पर वेतन नहीं मिलता है ना ही एरियर्स राशि का भुगतान किया गया, ना ही ऑनलाइन वेतन भुगतान की सुविधा दिया गया है ।
पंचायत सचिवों को अनुग्रह राशि केवल 25000 ही दिया जाता है , जबकि अन्य विभाग के कर्मचारियों को 50000 अनुग्रह राशि दिया जाता है अंशदाई पेंशन योजना 2012 से लागू है जिनका लाभ छत्तीसगढ़ पंचायत सचिवों को आज तक नहीं मिल पा रहा है विभागीय पद में पदोन्नति एवं क्रमोन्नति का लाभ नही मिल रहा है ।
पंचायत सचिवों को शासकीयकरण करने हेतु प्रदेश के 65 सम्मानीय विधायकों द्वारा अनुशंसा पत्र शासन को प्रेषित किया जा चुका है इस समर्थन पत्र को माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने हेतु राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब सहित सभी 28 जिला मुख्यालयों में पंचायत सचिव संघ अपने शासकीयकरण की मांग को लेकर दिनांक 21. 12. 2020 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व रैली निकालकर शासन प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे। इसके बाद भी शासन , प्रशासन द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार नही करते हैं तो पंचायत सचिव उग्र आंदोलन करते हुए दिनांक 26.12.20 से जनपद मुख्यालय में काम बंद कलम बंद हड़ताल करते हुए ग्राम पंचायत के सभी कार्यो का बहिष्कार करेंगे ।
TNIS- जय प्रकाश
निजी अस्पताल की लापरवाही से हुई मौत पर जांच व दोषियों पर कार्यवाही से क्यों? बच रहा है।प्रशासन -मुक्तिमोर्चा
मृतक परिवार को 50 लाख मुवावजा,सरकारी नोकरी ,अस्पताल प्रबंधन पर हो कार्यवाही-मुक्तिमोर्चाम मृतक परिवार को न्याय नहीं मिलने पर मुक्तिमोर्चा करेगा उग्र आंदोलन- नवनीत चाँद/भरत कश्यपबस
बस्तर : बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के सम्भागीय सयोजक नवनीत चाँद व जिला सयोजक भरत कश्यप ने बयान जारी करते हुए कहा कि बस्तर की मेडिकल व्यवस्था पूरी तरह से आई सी यू में पहुच गई है। जिसका जिसका उदहारण विगत दिनों ,बस्तर सम्भागीय मुख्यालय जगदलपुर में एक निजी अस्पताल में गम्भीर रूप से बीमार 22 वर्षीय बालिका गायत्री सेठिया की मृत्यु रास्ते मे लाइफ सेविंग सिस्टम के खराब होने से हो गई ,परिवार वालो ने निजी अस्पताल प्रबंधन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि 21हजार से अधिक राशि वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेश हेतु परिजनों ने अस्पलाल को इलाज हेतु विशाखापटनम ले जाने हेतु भुकतान किये ,पर अस्पलाल प्रबंधन द्वारा एम्बुलेश के वेंटिलेटर व अन्य यंत्र को चेक किये लापरवाही पूर्वक मृतक गायत्री सेठिया को रिफर कर दिया गया ,अस्पतला से कुछ दूर जाते ही एम्बुलेश का वेंटिलेटर ने काम करना बंद कर दिया व जिस से मरीज की तबियत बिगड़ गई ,वह पुनः अस्पलाल पहुचने के बाद भी मरीज को नही बचाया जा सका,जिस पर अस्पतला प्रबंधन द्वारा खुद की लापरवाही को छुपाने की कोसिस करते हुए ,किसी भी प्रकार की चूक न होने की बात कही जा रही है।
मुक्तिमोर्चा के सयोंजक ने पूरे मामले में राज्य सरकार की बस्तर की मेडिकल व्यवस्था हेतु बनाये गए ढीले नीतियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ,अक्सर बस्तर के मेडिकल प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा बस्तर के लोगो को उठाना पड़ता है। प्रशासन की लापरवाही व असजगता के कारण शासकीय व निजी अस्पताल प्रबंधन हमेशा लापरवाही करते आये है। जो घटना अभी घटी है। वह एक बड़ी लापरवाही है। पर अब तक जिला प्रशासन व सरकार के द्वारा इस गम्भीर विषय पर किसी भी प्रकार की संवेदनशीलता नही दिखाया गया है। न ही इस लापरवाही के लिए कोई जांच प्रारम्भ की गई है। बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा सरकार व जिला प्रशासन से मांग करता है। की पूरे मामले की जांच कमेटी गठन कर अनुविभागीय अधिकारी स्तर पर करवाई जाए ,मृतक परिवार को 50 लाख का मुवावजा ,व परिवार से एक सदस्य को नोकरी व अस्पताल प्रबंधन पर जांच उपरान्त कार्यवाही की जाए वह बस्तर की मेडिकल व्यवस्था को लेकर बस्तर हित मे एक समीक्षा बैठक आहूत कर बस्तर के सभी वर्ग से राय शुमारी की जाए। यदि इन मांगों को सरकार व प्रशासन कोई पहल नहीं करती है। तो आगामी दिनों में बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।ीत
भरत कश्यप
जिला सयोंजक/सम्भागीय प्रवक्ता
बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा
TNIS- मनीष गढ़पायले
बस्तर : बस्तर वासियों के हितों के लिए एक बड़ा योगदान सांसद दीपक बैज की पहल से फिर एक बार शुरू होगी बंद रेल सेवा कोरोना काल मे विगत 8 महीनों से भी अधिक बंद पड़ी किरंदुल से जगदलपुर व विशाखापट्टनम जाने वाली ट्रेन जोकि बस्तर वासियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर महत्वपूर्ण मानी जाती है बस्तर वासियों और व्यापारी संगठनों की मांगों को ध्यान में रखते हुए बस्तर सांसद दीपक बैज ने लगातार केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल जी को पत्र के माध्यम से बस्तर वासियों की हितों के लिए अवगत कराया था
उसके बाद केंद्रीय मंत्री द्वारा मांगों को संज्ञान में लेते हुए आज साँसद श्री बैज की पहल पर 18 तारीख से रेल सेवा पुनः शुरू की जा रही है इसके लिए बस्तर वासियों का व व्यापारिक संगठनों का दिल से आभार
मनीष गढ़पायेले
जगदलपुर : अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय ने जगदलपुर पर स्थित सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बस्तर जिले में मेरा प्रवास है,संगठन को मजबूती प्रदान करने एवम कार्यकर्त्ताओ को नब्ज टटोलने के लिए यहां आया हूँ, माँ दंतेश्वरी की पावन धरा में आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है,कार्यकर्त्ताओ से परिचयात्मक बैठक लेने आया हूँ, दिसम्बर के आखरी सप्ताह में प्रदेश कार्यकारणी की घोषणा कर दूंगा।
नई टीम के साथ छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्त्ताओ के सहयोग से भाजपा की 15 साल की रमन सिंह की सरकार की सफलताओ एवम केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को कार्यकर्त्ताओ के सहयोग से बूथ स्तर तक पहुचने का काम करेंगे।छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार की वादा खिलाफी को लेकर जन जन तक आवाज उठाई जाएगी।शराब बंदी,बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता,स्व सहायता समूह को रोजगार उपलब्ध नही करना,कौशल विकास योजना बंद को लेकर,स्मार्ट कार्ड बंद को लेकर जनता के बीच जायेगे।
धान खरीदी को लेकर जो कांग्रेस के लोगो द्वारा भ्रामक भाँतिया फैलाई जा रही है जो कि गलत है उसे भी जनता तक सही जानकारी हमारे कार्यकर्ता देंगे।अनुसूचित जाति के लोगो के ऊपर भूपेश सरकार द्वारा जो बर्बरता पूर्वक कार्यवाही कर रही है इन बातों का विरोध किया जाएगा।नगरनार स्टील प्लांट के डिमरर्जन को लेकर अपने उच्च नेताओ से बात जरूर करूँगा।रावघाट परियोजना को लेकर भी बात करूँगा।
अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्त्ताओ ने कोरोना काल मे लोगो की सेवा की है मैं उन्हें प्रणाम करता हूँ।संगठन सर्वोपरि है।संगठन से ऊँचा कोई नही।काम करने वालो को संगठन में जगह दी जाएगी।सभी कार्यकर्ता देव तुल्य है।
TNIS- मनीष गढ़पायले
सहायक आरक्षको के परिजनो ने मुक्तिमोर्चा से जायज मांगो व समस्याओं के निराकरण हेतु संघर्ष में सारथी बनने का किया आव्हान-नवनीत
समान काम, समान संम्मान घोषणा को पूरा करे, सरकार 15 वर्ष से जवानों की समस्याए जस की तस, बेच नम्बर भी नही नसीब-मुक्तिमोर्चा
जवानों की मांगों को पूरा करवाने, जनता के बीच समर्थन हस्ताक्षर अभियान चलाएगा मुक्तिमोर्चा :नवनीत
बस्तर : बस्तर में नक्सलवाद के खिलाफ राज्य सरकार की नीति गत लड़ाई की योजनाओं के तहत बस्तर के आंतरिक नक्शल प्रभावित गांवों के युवा व अन्य बस्तर के युवाओं को सरकार द्वारा मुख्य धारा में जोड़ने की मुहिम के चलते व बस्तर के आंतरिक व भूगोलिक परिस्थितियों के परिचायक इन युवाओं की उपस्थिति से नक्शल ऑपरेशन में बड़ी सफलता प्राप्त करने की नीयत से 2005 में एस पी ओ के पदों पर हजारों की संख्या में बस्तर के युवाओं को भर्ती किया गया ,वही सरकार द्वारा ट्रेनिंग दे इन्हें लंबे समय तक बस्तर मे नक्शलवाद के ऑपरेशन में
प्रयोग कर कई बड़ी सफलताएं भी प्राप्त किया गया ,जिसमे कई बस्तर के युवाओं ने शहादत भी प्राप्त की ,इस अभियान की नीतियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगी ,जिसमे 2011 में कोर्ट के फैसले पर राज्य सरकार द्वारा अपनी नीतियों में परिवर्तन कर इन हजारों जवानों को सहायक आरक्षक के पदों पर नियुक्त किया गया पर न तो इनका वेतन व प्रमोशन ,बेच, व अन्य ज़रूरी सुविधाओं का निर्धारण आज पर्यंत तक नही किया गया है। जिस से जवानों व उनके परिजनों को अनेकों परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। जवानों के परिजनों द्वारा उतपन्न समस्याओ के निराकरण हेतु पहल के आव्हान के साथ बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा से मुलाकात कर जवानों व उनके परिजनों के संघर्ष में सारथी बनने की अपील किया गया है।
बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के सम्भागीय सयोंजक नवनीत चाँद व जिला सयोंजक भरत कश्यप ने जवानों के परिजनों को उनकी जायज मांगो के पूरा करवाने के इस संघर्ष में साथ देने का वादा कर जारी बयान में यह कहा की ,खुद को संवेदनशील कहने वाली केंद्र व राज्य की सरकार बस्तर के जवानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करे,बस्तर जैसे संवेदनशील इलाकों में जहां नक्शलवाद के खिलाफ लड़ाई में इन जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका से सफल ऑपरेशन का श्रेय सरकार लेती है। तो उनकी समस्याओं के निराकरण का कर्तव्य भी सरकारो को निभाना होगा ,राज्य व केंद्र सरकारें फोर्स में भेदभाव को खत्म कर समान काम समान वेतन व समान सम्मान को लागू करवाये क्योंकि यह घोषणा राज्य सरकारों के जन घोषणा पत्र में भी शामिल था।
बस्तर व देश का मान व सम्मान की रक्षा करने वाले इन सहायक आरक्षको को वेतन निर्धारण व अन्य सुविधाएं मुहैया करवाया जाए वह पुलिश प्रशासन में इनकी पहचान बेच नम्बर निधारित किया जाए ,देश की सेवा के दौरान वीर गति प्राप्त होने पर केंद्रीय बल हेतु निधारित सहायतार्थ राशि व सुविधाये दिए जाएं,मुक्तिमोर्चा जवानों की जायज् मांगों को पूरा करवाने हेतु बस्तर की जनता को इस मुहिम से जोड़ने हेतु समर्थन हस्ताक्षर अभियान चलाएगी ,बस्तर के जनप्रतिनिधियों के माद्यम से सरकार तक इनकी बात पहुचायेगी
विनीत- भरत कश्यप जिला सयोंजक/सम्भागीय प्रवक्ता बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा
TNIS- मनीष गढ़पायले
जगदलपुर: अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय का बस्तर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजपाल कसेर के नेतृत्व में लालबाग पर स्थित डॉ अम्बेडकर की मूर्ति पर प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय द्वारा माल्यर्पण कर जय भीम के नारे के लागये गए,भाजपा कार्यालय में बीजापुर,दंतेवाड़ा,सुकमा सहित बस्तर जिले की अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक आहूत की गई।जिलाध्यक्ष राजपाल कसेर ने कहा जो भी दायित्व संगठन द्वारा दिया जाएगा उसे निष्ठा के साथ पूरा किया जाएगा,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ता हर क्षेत्र में अग्रणी रहे है,प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय ने कहा आप सभी कार्यकर्ता देवतुल्य कार्यकर्ता है,बस्तर बहुत प्यारा क्षेत्र है,सभी बस्तर परिवार को लेके आते है,दंतेश्वरी की धरा में मैं आशीर्वाद लेने आया हूँ, आप लोगो ने जो स्वागत किया मैं अभिभूत हूँ,भाजपा का बड़ा स्वरूप है मैं काम करने का प्रयास कर रहा हूँ और करूँगा।भाजपा की सरकार बनाना है अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता हर मोर्चे में सफल रही है सब मिलकर सरकार बनाएंगे।
प्रदेश महामंत्री किरण देव ने कहा केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को जन जन तक पहुचाना हैं, नवीन मार्कण्डेय पहले प्रदेश अध्यक्ष है जिनका बस्तर प्रवास हुआ है।
भाजपा जिलाध्यक्ष भाजपा रूप सिंह मंडावी ने कहा कि हर कार्यकर्ता पांच कार्यकर्ता के साथ संपर्क बना के रखना ये दायित्व होना चाहिए,प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय के नेतृत्व में अनुसूचित जनजाति मोर्चा पूरे छत्तीसगढ़ में एक नई जान लाएगी,कार्यक्रम का संचालन अविनाश श्रीवास्तव ने किया।इस कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष बाफना,योगेंद्र पांडेय,रामाश्रय सिंह,विद्याशरण तिवारी,राजेन्द्र बाजपाई,वेद राम जांगड़े,दयावंत गिलहरे,सागर साहू,आकाश साहू,लोकेश माहार,मनीमा सागर,पार्वती सागर,कैलाश डोंगरे,वीरेंद्र,उमेश वानखेड़े,डी के नाग,कलावती कसेर,सुखदेव मेश्राम,मुन्ना नायक,दयावंत ,आत्माराम बंजारे,धनसिंग नाग,अनिल खोपड़ागड़े,देवेश गोयनका,लोटन गिलहरे,अशोक बंजारे,शरद पाल, अरविंद,आकाश,नगर निगम के भाजपा पार्षदगण सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
TNIS- मनीष गढ़पायले
जगदलपुर : कौन बनेगा करोड़पति में एक करोड़ जितने वाली बस्तर की बेटी अनुपा दास जी का जगदलपुर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत का कार्यक्रम एयरपोर्ट होते हुए स्टेट बैंक चौक एवं पंच रास्ता चौक पर भी भव्य स्वागत किया गया, स्वागत में रामाश्रय सिंह, योगेंद्र पांडेय,संग्राम सिंह राणा,निर्मल पाणिग्रही, आरेन्द्र सिंह आर्य, हाफिज खान,अविनाश श्रीवास्तव,त्रेविनि रंधारी,भारती श्रीवास्तव,गोदावरी साहू, पिन्टू साव,प्रकाश झा,सुरेश कश्यप,विशाल सिंह,गीता नाग, माहेश्वरी ठाकुर,वरुण वानखेड़े,इजाज़ अहमद, देव प्रकाश, डेविड कोशी,विशाल सेंगर, विकाश चण्डक,ऋषभ साहू,शशांक पठारिया, सौम्य सिंह,प्रियांशु राय,आदित्य चौधरी,देव कुमार,राकेश उपस्थित थे
TNIS- मनीष गढ़पायले
संविधान दिवस पर बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के मुर्ति पर माल्यार्पण कर संविधान के मुल्यों पर किया याद- मुक्ति मोर्चा
बस्तर: बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के द्वारा भारतीय संविधान के स्थापना दिवस पर जगदलपुर के लालबाग में स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा भीमराव अंबेडकर की मुर्ति पर माल्यार्पण कर संविधान के मुल्यों पर अपने विचार प्रकट किए वहीं संविधान के प्रस्तावना को पढ़कर बस्तर के प्रत्येक वर्ग तक भारतीय संविधान के अधिकारो को मुल्यों को पहुंचाने की शपथ ली। मुक्ति मोर्चा के संभागीय संयोजक नवनीत चांद जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारतीय संविधान देश के नागरिकों के जीवन शैली के आत्मा की तरह है। संविधान ने ही हम सभी अपने मौलिक अधिकार व कर्त्तव्य से परिचय करवाया, हमें राष्ट्र निर्माण में अपने बस्तर को विकसित बनाने के लिए बस्तर के प्रत्येक वर्ग को एक साथ लेकर चलना है, व बस्तर के अधिकार व विकास के लिए निरंतर संघर्ष करना है यही मुक्ति मोर्चा का लक्ष्य है। एंव जिला संयोजक भरत कश्यप ने कहा 26 नवंबर 1950 को ही भारतीय संविधान को अंगीकृत किया गया था। जिसे 26 जनवरी 1950 में पूरे देश में लागू किया गया। इन दोनों को बड़ी उत्साह के साथ मनाया जाता है। बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की कड़ी मेहनत से आजाद भारत का लोकतंत्रिक संविधान को 2साल 11महीने 18दिन में लिखा गया। जिसमें सम्पूर्ण समस्या का समाधान है।
यह भारत देश की आत्मा है, भारतीय संविधान दुनिया का सबसे सर्वश्रेष्ठ संविधान माना जाता है यह एक कानून व्यवस्था के साथ-साथ एक सामाजिक दस्तावेज भी है जिसे लोगों का जीवन जीना बेहतर हुआ है। विकास मांझी,प्रमोद राय, निलकंट दास, चैतन्या साहू, सुरेंद्र तिवारी, मनीष गंढपाले, राकेश खापर्डे, कमलेश रामटेके,विकास ध्रुव,विक्की, मालिनी पवार,सी.एच.भारती,सोभा गंगोत्री,एकता,अनमती विश्वकर्मा, अंकिता गुरूदत्वा, रामेश्वरी साहू,मिना केसरवानी,मनमती नायक, सूनिता दास आदि उपस्थित थे
भरत कश्यप- जिजिला संयोजक संसंभागीय प्रवक्ता बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा
जय प्रकाश
दंतेवाड़ा- दंतेवाड़ा ही नही समूचे बस्तर में पत्रकारिता करना बेहद ही कठिन हमेशा से रहा है। कभी क्षेत्रीय भूगौलिक स्थिति की वजह से कभी भ्रष्टाचार की पोल खोलने की मुहिम पर पत्रकार के सामने भ्रष्ट तंत्र रोड़ा बनकर मुश्किले खड़ी करने लगता है। हाल में ही एक ताजा मामला किरन्दुल शहर में काम रहे पत्रकार अनिल भदौरिया के साथ घटित हुआ, जब वे कुआकोंडा ब्लाक के ग्राम पंचायत कोडेनार में पंचायत में बरती जा रही गड़बड़ियों के खिलाफ खबरे चलाते हुये पंचायत के लिए आरटीआई लगा दी। जिसकी बौखलाहट से पंचायत की महिला सरपंच ने पत्रकार के खिलाफ 10 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाते हुये किरन्दुल थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी, ताकि पंचायत में हुई गड़बड़ियों पर पर्दा डाला जा सके।
जानकारी के मुताबिक पत्रकार ने सूचना के अधिकार के तहत शौचालय निर्माण और राशनकार्ड धारको की जानकारी पंचायत से मांगी थी, समय पर जब जानकारी नही दी गयी तो द्वतीय अपील जिला पंचायत में की गई। इधर ग्राम पंचायत कोडेनार में पंचायत प्रतिनिधियों पर प्रशासन ने जब आरटीआई कार्यकर्ता को जानकारी देने के लिए पत्राचार किया तो पंचायत की महिला सरपंच मीना मंडावी ने पत्रकार के ही खिलाफ 10 लाख रुपये मांगने और खबरों से छबि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवा दिया।
जानकारी के मुताबिक उक्त पंचायत सरपंच सत्ताधारी पार्टी से जुड़ी हुई है, जिसके चलते किरंदुल पुलिस ने भी आनन फानन में पत्रकार के खिलाफ एक तरफा महज आरोप पत्र को आधार मानते हुए मामला दर्ज कर लिया। इधर इस तरह बेबुनियाद आरोप लगाने से दंतेवाड़ा श्रमजीवी पत्रकार संघ इस मामले की निंदा करते हुए दंतेवाड़ा कलेक्टर से मुलाकात भी जल्द करने वाला है।
सबसे बड़ी बात यह है, पत्रकारिता जन आवाज है। जब हम किसी मुद्दे को उठाते हैं तो जनता के बीच सरकार का विकास प्रशासन का काम दिखाते हैं। लेकिन अगर कही सरकारी मशीनरी, योजनाओ में गड़बड़ी हो रही हैं तो उसे भी पत्रकार ही लिखेगा। अगर वह उसे नही दिखाता है। तो आप तक सच कैसे पहुँचेगा।
मनीष गढ़पायले
विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के आयोजन व प्रचार प्रसार सहित कोरोना के इस संकट काल मे सेवा कार्यो में योगदान देने वाले युवा कार्यकर्त्ताओ को बस्तर महाराजा श्री कमल चंद भजदेव जी ने किया सम्मान
जगदलपुर--विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के आयोजन व प्रचार-प्रसार सहित कोरोना के इस संकट काल में सेवा कार्य में योगदान देने वाले युवा कार्यकर्त्ताओ का आज एक सादे समारोह में राजमहल में बस्तर महाराजा कमल चंद भजदेव जी द्वारा सम्मान किया गया.प्रवीण सेना से जुड़े समस्त कार्यकर्ता जिन्होंने अपना योगदान इस सेवा कार्य मे लगाया ,उन्हें महाराजा कमल चंद जी द्वारा मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।कोरोना काल मे प्रवीण सेना द्वारा किया गए भोजन वितरण,खाद्य पदार्थ व मास्क वितरण एवम गरीबो की सेवा कार्य को देखते हुए सम्मान किया गया जिसमें दशहरा पर्व में जिन्होंने फोटोग्राफी के माध्यम से नई दिशा दी उन्हें भी सम्मान किया गया।बस्तर महाराजा कमल चंद भजदेव ने कहा सभी निष्ठावान कार्यकर्ता है जिन्होंने प्रवीण सेना के सैनिक के रूप में दशहरा एवम कोरोना काम मे काम किया।मैं सभी को बहुत बहुत बधाई देता हूं।हमारी सांस्कृतिक विरासत व परंपरा को बनाये रखने एवम सहेजने हेतु इन सभी युवाओ का प्रयास अत्यंत सराहनीय है, विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के आयोजन एवं प्रचार-प्रसार सहित कोरोना के इस संकट काल में सेवा कार्य में अपनी सक्रिय भूमिका एवं योगदान देने वाले प्रवीण सेना के युवाओं को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं ।जिसमें अजय साहू,राहुल ठाकुर,अभिषेक सिंह ठाकुर,विकास चांडक,सुभेन्द्र भदौरिया,तनिष जैन,देवेश चांडक,जशविन्दर सिंह,प्रकाश साहू,विशाल सेंगर,हेमंत तिवारी,दिव्यराज सिंह राणा,सूरज मिश्रा,पुष्पराज पात्रो, सोनू यादव,राहुल शर्मा,विकास यादव,सन्नी साव,अंजलि दास, भावना यादव,दुर्गा ठाकुर,पार्थ शर्मा,पर्व शर्मा,शालू वर्मा,राज पांडेय,नरेंद्र,समरथ सेठिया,करण राव सहित प्रवीण सेना के कार्यकर्ता उपस्थित थे
GCN- मनीष गढ़पायेले
महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आज से बस्तर क्षेत्र के दौरे पर
बस्तर क्षेत्र में महिला मोर्चा की बैठक लेने प्रदेश अध्यक्ष पहुची जगदलपुर
जगदलपुर : भारतीय जनता महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत मंगलवार को बस्तर क्षेत्र के जगदलपुर दौरे पर रही। मंगलवार को जगदलपुर पहुंचकर दोपहर 4 बजे महिला मोर्चा की पदाधिकारियों से मुलाकात कर बैठक की, वही स्थानीय स्तर के कई मुद्दों पर महिला मोर्चा के पदाधिकारियों से चर्चा की। 18 नवंबर को प्रदेश अध्यक्षा दंतेवाड़ा में महिला मोर्चा की जिला इकाई से बैठक कर भविष्य की रणनीति पर चर्चा करेंगे। उसके बाद 19 नवंबर को बीजापुर और 20 नवंबर को सुकमा में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा की कमान संभालने के बाद प्रदेश अध्यक्षा शालिनी राजपूत लगातार प्रदेश के अलग-अलग संभागों का दौरा कर रही हैं। सरगुजा और बिलासपुर संभाग के दौरे के बाद अब उनका बस्तर क्षेत्र का प्रवास आज हुआ। बस्तर में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मुलाकात कर भविष्य की नीतियों पर चर्चा भी की। वहीं प्रदेश के अलग-अलग संभागों का दौरा करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा भी बहुत जल्द करेंगी। यह जानकारी महिला मोर्चा की प्रदेश मीडिया प्रभारी श्रीमती विभा अवस्थी ने दी है। मीडिया प्रभारी विभा अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर संभाग के दौरे पर जा रही प्रदेश अध्यक्षा अलग-अलग जिलों में अलग-अलग दिन कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी वही उनके साथ पर्याप्त समय बिताएंगे, जिससे वहां की स्थिति परिस्थिति की जानकारी उन्हें बेहतर ढंग से मिल सके, साथ ही भविष्य में क्या कुछ किया जा सकता है इसकी चर्चा भी करेंगे।
इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर किया गया उसके बाद वंदे मातरम गीत से शुरू हुई।स्वागत भाषण महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दीप्ति पांडे ने दिया उन्होंने कहा भारत को पहचान बनाने में विवेकानंद जी का बड़ा योगदान रहा है उनके मार्ग पर हम सब चलें और भारतीय जनता पार्टी को परम वैभव के शिखर पर ले जाएं हम सब सेवा भावना के साथ कार्य करेंगे डॉ रमन सिंह जी के कार्यकाल में महिलाओं को जो सम्मान मिला हमे गर्व है। जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने कहा बहुत सारे महिला जनप्रतिनिधि है,किन परिस्थिति में वे काम करते है उनका हमेशा साथ देना है,मंडल तक महिला मोर्चा को मजबूत करना है,,सभी जगह माताएं ही काम कर रही है,प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा भाजपा महिला मोर्चा को मजबूत करने का मेरा प्रयास रहेगा,भूपेश सरकार में महिलाएं सुरक्षित नही है,इस सरकार की विफलताओं को हमे आगे लाने का कार्य करना है।बच्चियां सुरक्षित नही है,बिलासपुर सहित सरगुजा में मेरा प्रवास हो चुका है,जल्द कार्यकारणी भी जल्द घोषित की जाएगी।भाजपा की सरकार फिर हमें बनाना है,महिला की सशक्त भूमिका होती है,कोरोना काल मे आप सभी ने मेहनत किया।केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार की सफलताओ को हमे लोगो तक बताने की जरूरत है।हर बूथ में 5 महिला खड़ा करना है,प्रदेश महामंत्री किरण देव ने कहा सभी बहनों को बधाई।सभी महिला बहनों के दम पर भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में बनाएंगे भाजपा की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचना हमारा लक्ष्य होना चाहिए।
संचालन किरण सेन ने किया।आभार रोशन सिसोदिया ने किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सुभाउ कश्यप,संतोष बाफना,योगेंद्र पांडेय,रामाश्रय सिंह,लक्ष्मी कश्यप,वेद प्रकाश पांडेय,राजेन्द्र बाजपाई,रजनीश पाणिग्रही,मनीराम कश्यप,शीतल शर्मा,संगीता नायक,किरण सेन,रोशन सिसोदिया,संग्राम सिंह राणा,माहेश्वरी ठाकुर,रामकुमारी यादव,पद्मा कश्यप,रामबती भंडारी,भारती श्रीवास्तव,त्रिवेणी रंधारी,अन्नपूर्णा राव,सुधा मिश्रा,भारती श्रीवास्तव,फुलेश्वरी कराई,गोदावरी साहू,गीता नाग,माया रानी,बिजली बैध,कृष्णा राय,आशा महापात्र,मीना विश्वकर्मा,लीना घोष,कृष्णा राय,अतुल सिम्हा,अमित तिवारी,आशु आचार्य,प्रकाश रावल,दंतेश्वर नायडू,बंटू पांडेय सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
TNIS- मनीष गढ़पायेले
जगदलपुर : भारतीय जनता महिला मोर्चा जिला बस्तर द्वारा आज दिनांक 16 नवंबर 2020 को जगदलपुर के भाजपा कार्यालय में बैठक आहूत की गई, जिसमें 17 नवंबर को भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत का आगमन जगदलपुर होने जा रहा है। शहर के प्रवेश द्वार महाराणा प्रताप चौक पर प्रथम स्वागत किया जाएगा, उसके बाद स्टेट बैंक चौक,चांदनी चौक होते हुए भाजपा कार्यालय में आतिशबाजी व फूल माला के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा, बैठक में कोरोना काल को देखते हुए सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए स्वागत करने का निर्णय लिया गया है एवं मास्क लगाकर स्वागत कार्यक्रम किया जाएगा ।
प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत का दो दिवसीय बस्तर प्रवास जिले में होने जा रहा है, उसको देखते हुए महिला मोर्चा जिला बस्तर द्वारा व्यापक तैयारी की गई है, इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी,रामाश्रय सिंह,राजेन्द्र बाजपाई ,दीप्ति पांडेय के नेतृत्व में बैठक आहूत की गई,भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष दीप्ति पांडेय के नेतृत्व में स्वागत कार्यक्रम किया जाएगा, इस बैठक में मुख्य रूप सुरेश गुप्ता,राजपाल कसेर, रोशन सिसोदिया, किरण सेन, सुधा मिश्रा, गोदावरी साहु फुलेश्वरी कराई, माहेश्वरी ठाकुर,मीना विश्वकर्मा,गीता नाग, बिजली बैध, त्रिवेणी रंधारी, भारती श्रीवास्तव महिला मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे
TNIS- मनीष गढ़पायेले
जगदलपुर : भारतीय जनता पार्टी जिला बस्तर के जिला अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय में बैठक आहूत गई इस बैठक में दरभा मंडल एवम चित्रकूट मंडल के कार्यकर्ता नए मंडल बनाने की मांग को लेकर भाजपा कार्यालय जगदलपुर पहुंचे उनका कहना है चित्रकूट एवं जगदलपुर विधानसभा में दरभा मंडल के पंचायत आते है, जिसमें कार्य करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग है बस्तर जिले में 11 मंडल है एक अन्य मंडल बनाने की मांग को लेकर दरभा एवम चित्रकूट मंडल के कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय पहुंच कर अपनी मांग रखी, भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने कहा इस प्रस्ताव को प्रदेश संगठन को भेजा जाएगा, जो निर्णय होगा उसे अवगत कराया जाएगा
इस बैठक में जिला महामंत्री रामाश्रय से जिला अध्यक्ष भाजयुमो रजनीश पाणिग्रही हूँगाराम मंडावी जनपद सदस्य, महादेव कवासी सरपंच संघ अध्यक्ष दरभा ब्लॉक,कमलू कवासी,पिलाराम,पागुराम,पूरण पात्र, सुकलु मरकाम,श्रीनिवास राव,दुर्जन कश्यप,भीमसेन नाग,प्रफुल्ल,फगनू कश्यप,तिबरु कश्यप सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे
Address :
Baran Bazar, Favara Chowk, Gowli Para Road, Behind SBI ATM, Raipur (Chhattisgarh) - 492001
Phone No. : 0771-4032133
Email Id : garjachhattisgarh@gmail.com
RNI No. :
CHHHIN16912 GARJA CHHATTISGARH NEWS