बस्तर

बस्तर ओलम्पिक हेतु 14 हजार युवाओं का पंजीयन, संख्या में इजाफा करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

बस्तर ओलम्पिक हेतु 14 हजार युवाओं का पंजीयन, संख्या में इजाफा करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा' से साभार

समय-सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की

उत्तर बस्तर कांकेर :  कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने आगामी माह प्रस्तावित बस्तर ओलम्पिक के लिए जिले के युवक-युवतियों के पंजीयन की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि इसके तहत अब तक 14 हजार लोगों का पंजीयन हो चुका है तथा इसमें शामिल होने वालों की संख्या में और भी इजाफा किया जाए। उन्हांने सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को उनके क्षेत्र के अधिकाधिक युवक-युवतियों को जोड़ने के निर्देश दिए।विशेष तौर पर दुर्गूकोंदल, कोयलीबेड़ा के सीईओ को ऑफलाइन पंजीयन ज्यादा से ज्यादा कराने पर जोर दिया।


कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह 10.30 बजे से आयोजित बैठक में कलेक्टर ने आगामी 05 नवम्बर को प्रस्तावित जिला स्तरीय राज्योत्सव के आयोजन की समीक्षा करते हुए हितग्राहीमूलक योजनाओं पर आधारित स्टॉल एवं प्रदर्शनी लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ एवं राज्योत्सव के नोडल अधिकारी श्री सुमित अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा 15 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसके अलावा कलेक्टर ने नियद नेल्लानार योजना की समीक्षा करते हुए ग्रामीणों को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाने के निर्देश दिए। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए जियो टैगिंग नहीं किए जाने पर निर्माण कार्य में अनावश्यक विलंब होने पर असंतोष जाहिर करते हुए सभी जनपद सीईओ को अपने अधीनस्थों को प्राथमिकता से कार्य कराने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए दीपावली पर्व के बाद अनिवार्य रूप से कार्य प्रारंभ करने के निर्देश सभी जनपद सीईओ को दिए। साथ ही स्कूल जतन योजना के पहले चरण में स्वीकृत कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के भी निर्देश कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।

बैठक में इसके अलावा मनरेगा, सामाजिक अंकेक्षण, ओडीएफ प्लस मॉडल विलेज, लखपति दीदी, जल जीवन मिशन, पीएम श्री, पोषण पुनर्वास केन्द्र, महतारी वंदन योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों कों आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर डीएफओ श्री हेमचंद पहारे, अपर कलेक्टर श्री एस. अहिरवार, श्री बी.एस. उईके, श्री जितेन्द्र कुर्रे सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email