
धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम अछोटा में आज गुरुवार (30 मई) को एक व्यक्ति ने गांव की ही एक महिला और उनके दो बच्चो पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे तीनो घायल हो गए उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अछोटा गांव में आज एक व्यक्ति अविनाश देवांगन ने आपसी रंजिश में एक परिवार के 3 लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे महिला राधा यादव 45 वर्ष बेटी हिना यादव 18 वर्ष और लव कुमार यादव 15 वर्ष घायल हो गए इस घटना की सूचना अन्य ग्रामीणों ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है आरोपी अविनाश देवांगन अभी फरार बताया जा रहा है.