
धमतरी : जिले के भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम भेंडरवानी में आज एक नवविवाहिता ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली जिससे महिला बुरी तरह से जल गया बताया जा रहा है नवविवाहिता 99 प्रतिशत जल चुकी है उसकी हालत गंभीर है। आज सोमवार (25 फरवरी) सुबह किसी बात को लेकर महिला दानेश्वरी 19 वर्ष की अपने पति भीषम ध्रुव से अनबन हो गई और यह बात इतनी बढ़ गई कि महिला ने घर पर रखे केरोसिन को खुद पर उड़ेल लिया और आग लगा लिया जिसके बाद परिजनों ने विवाहिता पर कंबल वगैरह डालकर आग पर काबू पाया और तुरंत धमतरी जिला अस्पताल लेकर गए। ज्यादा झुलस जाने की वजह से वो कुछ बोलने की हालत में नहीं है। उसे रायपुर रेफर किया गया है यह घटना आज सुबह करीब 9-10 बजे के बीच की है ।